'पद्मावत': Open Letter के लिए इस एक्‍ट्रेस ने स्‍वरा भास्‍कर को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब
Advertisement

'पद्मावत': Open Letter के लिए इस एक्‍ट्रेस ने स्‍वरा भास्‍कर को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

स्‍वरा ने लिखा, 'यह कितना हास्‍यास्‍पद है कि लोग इस बात से ही उभर नहीं पा रहे कि एक महिला अपने निजी अंग के बारे में बात कर सकती है. यह हास्‍यास्‍पद ही है कि 2440 शब्‍दों के एक पूरे लेख, जिसमें हर बात के सही तर्क दिए गए हैं, लोगों को सिर्फ एक शब्‍द ही याद है....'

स्‍वरा भास्‍कर ने 'पद्मावत' देखने के बाद निर्देशक भंसाली के नाम ओपन लेटर लिखा है.

नई दिल्ली: फिल्म 'पद्मावत' देखने के बाद एक्‍ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक खुला खत लिखकर जो 'नारीवाद' की बहस शुरू की है, उसे अब एक्‍ट्रेस सुचित्रा कृष्‍णमूर्ती ने अब और आगे बढ़ा दिया है. अपने इस खुले खत के बाद से ही स्‍वरा भास्‍कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं और अब सुचित्रा कृष्‍णमूर्ती ने भी स्‍वरा भास्‍कर की फिल्‍मों के किरदारों पर निशाना साधते हुए उन्‍हें आड़े हाथों लिया है. लेकिन स्‍वरा भास्‍कर भी यहां नहीं रुकीं और उन्‍होंने सुचित्रा के इस ट्वीट का उन्‍हीं के अंदाज में जवाब भी दिया है.

  1. सुचित्रा ने लिखा, 'खुद डांसर बनने वाली एक्‍ट्रेस को है एतराज'
  2. स्‍वरा ने दिया जवाब, 'मेरे 2440 शब्‍दों में से बस यही याद रहा'
  3. 'पद्मावत' को लेकर लिखे गए ओपन लेटर के लिए स्‍वरा हो रही हैं ट्रोल

सुचित्रा कृष्‍णमूर्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह काफी मजाकिया है कि जो एक्‍ट्रेस खुद एक उत्तेजक डांसर, प्रोस्टिट्यूट जैसे किरदार कर सकती है, वह कह रही है कि एक पवित्र रानी की कहानी देखने के बाद वह खुद को महिला होने के नाते छोटा महसूस कर रही है.'

लेकिन स्‍वरा भास्‍कर ने भी सुचित्रा को उन्‍हीं के अंदाज में जवाब दिया और ट्वीट किया, 'यह कितना हास्‍यास्‍पद है कि लोग इस बात से ही उभर नहीं पा रहे कि एक महिला अपने निजी अंग के बारे में बात कर सकती है. यह हास्‍यास्‍पद ही है कि 2440 शब्‍दों के एक पूरे लेख, जिसमें हर बात के सही तर्क दिए गए हैं, लोगों को सिर्फ एक शब्‍द ही याद है....'

बता दें कि सुचित्रा, शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'कभी हां कभी न' में नजर आ चुकी हैं. दरअसल, स्वरा ने अपने लैटर में भंसाली द्वारा फिल्म में दिखाए गए जौहर और सती को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि हम 21वीं सदी की महिलाएं हैं और यहां महिलाओं को जीने का हक है. फिल्म में जौहर को काफी महिमांडन करके दिखाया गया है और स्वरा ने इस पर अपने विचार रखे थे. हालांकि, स्वरा को जवाब देते हुए रामलीला के को-राइटर ने लिखा, सबसे पहले आपको फेमिनिजम की परिभाषा को समझना चाहिए.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news