Bollywood Stories: किसिंग सीन ने दिलाई पहचान, प्यार के लिए बदला धर्म; फिर एक हादसे ने एक्ट्रेस की जिंदगी में मचाई उथल-पुथल
Sonia Sahni Movies: एक्ट्रेस सोनिया साहनी (Sonia Sahni) ने अपनी लाइफ के 34 साल हिंदी सिनेमा जगत को दिए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लाखों के दिल जीते हैं, लेकिन सोनिया को असल जिंदगी में प्यार पाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा था.
Written ByPrachi Tandon|Last Updated: Jan 27, 2023, 01:39 PM IST
Sonia Sahni Life Story: हिंदी सिनेमा जगत में 60-70 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली सोनिया साहनी (Sonia Sahni Movies) की लाइफ जर्नी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही है. सोनिया साहनी (Sonia Sahni First Movie) को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने के पीछे एक किसिंग सीन का बड़ा हाथ रहा है. इंडस्ट्री में तो एक्ट्रेस को पहचान मिल गई, लेकिन उन्हें प्यार हासिल नहीं हो पाया. प्यार के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म तक बदल लिया था लेकिन फिर भी नसीब के आगे वह जीत नहीं पाईं...
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में 60-70 के दशक में किसिंग सीन फिल्माने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन सोनिया साहनी (Sonia Sahni Kissing Scene) ने अपनी पहली ही फिल्म में आईएस जौहर को किसिंग सीन दिया था. इस किसिंग सीन ने एक्ट्रेस को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी. सोनिया साहनी (Sonia Sahni Movies) ने अपनी लाइफ के 34 साल हिंदी सिनेमा जगत को दिए हैं.
प्यार के लिए बदला धर्म!
सोनिया साहनी (Sonia Sahni Husband) जब अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्हें शिव पलिताना से प्यार हो गया था. शिव पलिताना ब्रिटिश राज के समय मशहूर पतिलाना रियासत के राजकुमार थे. शिव का पूरा नाम शिवेंद्र सिंह गोयल था. ऐशा कहा जाता है कि सोनिया (Sonia Sahni Marriage) ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शिव से शादी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो शिव पहले से शादीशुदा थे और उन्हें पहली शादी से बच्चा भी था.
सोनिया साहनी (Sonia Sahni Family) शिव से शादी करने के बाद रियासत में राजामाता बन गईं, वह अपनी जिंदगी को खुशनुमा तरीके से जी ही रही थीं कि उनके पति का निधन हो गया. पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी फिर एक मुश्किल राह पर आकर खड़ी हो गई. सोनिया साहनी (Sonia Sahni Photos) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पति के परिवार वाले उनसे नफरत करने लग गए थे. इतना सब गुजरने के बाद सोनिया ने सबकुछ छोड़छाड़ कर मेंटली चैलेंज्ड बच्चों पर अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया.
भारत की पहली पसंदZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं