Bollywood Stories: किसिंग सीन ने दिलाई पहचान, प्यार के लिए बदला धर्म; फिर एक हादसे ने एक्ट्रेस की जिंदगी में मचाई उथल-पुथल
topStories1hindi1546425

Bollywood Stories: किसिंग सीन ने दिलाई पहचान, प्यार के लिए बदला धर्म; फिर एक हादसे ने एक्ट्रेस की जिंदगी में मचाई उथल-पुथल

Sonia Sahni Movies: एक्ट्रेस सोनिया साहनी (Sonia Sahni) ने अपनी लाइफ के 34 साल हिंदी सिनेमा जगत को दिए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लाखों के दिल जीते हैं, लेकिन सोनिया को असल जिंदगी में प्यार पाने के लिए खूब स्ट्रगल करना पड़ा था.

Bollywood Stories: किसिंग सीन ने दिलाई पहचान, प्यार के लिए बदला धर्म; फिर एक हादसे ने एक्ट्रेस की जिंदगी में मचाई उथल-पुथल

Sonia Sahni Life Story: हिंदी सिनेमा जगत में 60-70 के दशक में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली सोनिया साहनी (Sonia Sahni Movies) की लाइफ जर्नी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही है. सोनिया साहनी (Sonia Sahni First Movie) को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने के पीछे एक किसिंग सीन का बड़ा हाथ रहा है. इंडस्ट्री में तो एक्ट्रेस को पहचान मिल गई, लेकिन उन्हें प्यार हासिल नहीं हो पाया. प्यार के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म तक बदल लिया था लेकिन फिर भी नसीब के आगे वह जीत नहीं पाईं... 


लाइव टीवी

Trending news