Bollywood Story: क्रिकेटर को इस बॉलीवुड हसीना से करनी थी शादी, उन्हें मनाने के लिए चार साल तक किया ये काम! एक्ट्रेस ने बदला था अपना धर्म और नाम
Cricketer Actress Love Story: एक क्रिकेटर थे जिन्हें एक एक्ट्रेस से प्यार हो गया. इस एक्ट्रेस को शादी के लिए मनाने के लिए क्रिकेटर ने चार साल तक ये एक काम किया और तब जाकर वो मानी थीं. आइए जानते हैं कि यहां किसकी बात हो रही है...
Trending Photos
)
Sharmila Tagore Mansoor Ali Khan Pataudi Love Story: बॉलीवुड की ऐसी कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने किसी एक्टर से नहीं बल्कि स्पोर्ट्सपर्सन, खासकर किसी न किसी क्रिकेटर से शादी की है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस-क्रिकेटर जोड़ी की लव स्टोरी में हसीना को मनाने के लिए क्रिकेटर ने चार साल तक ये एक काम किया और तब जाकर वो मानी. इस हैंडसम क्रिकेटर से शादी करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म और नाम भी बदला था. आज भी, ये एक्ट्रेस काम कर रही हैं और अपनी खूबसूरती, चार्म, नजाकत और अदाकारी से सबका दिल जीत रही हैं. आइए जानते हैं कि हम यहां किस जोड़ी की बात कर रहे हैं और उनकी लव स्टोरी कैसी थी...
बहुत फेमस है इस क्रिकेटर और एक्ट्रेस की लव स्टोरी!
अगर आप अब भी गेस नहीं कर पाए हैं कि हम यहां किसकी बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यहां क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi), जिन्हें 'टाइगर' भी कहा जाता था- उनकी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बात हो रही है. इन दोनों की प्रेम कहानी काफी मुश्किल लेकिन बेहद खूबसूरत थी.
शर्मिला को शादी के लिए मनाना चाहते थे टाइगर, सालों तक किया काम
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्ट्रेस को मनाने के लिए पहले टाइगर ने उन्हें सात फ्रिज भेजे लेकिन वो इससे नहीं पिघलीं. इसके बाद हसीना को चार साल तक टाइगर पटौदी ने गुलाब के फूल भेजे और तब जाकर वो शादी के लिए मानी.
बता दें कि दोनों ने परिवारों को मनाने के बाद एक दूसरे से शादी की जिसके लिए शर्मिला टैगोर ने अपना धर्म बदला था और अपना नाम भी आयशा सुल्तान रखा था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे