World Cup Cricket: वर्ल्ड कप क्रिकेट के शेड्यूल में उलझ गई इन सितारों की फिल्में; आपको चौंका देगी ये लिस्ट
trendingNow11758405

World Cup Cricket: वर्ल्ड कप क्रिकेट के शेड्यूल में उलझ गई इन सितारों की फिल्में; आपको चौंका देगी ये लिस्ट

Bollywood Films In October-November: बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों की रिलीज डेट महीनों पहले से तय कर लेते हैं. कल वर्ल्ड कप क्रिकेट का शेड्यूल घोषित हुआ है. इस बार टूर्नामेंट भारत में है. ऐसे में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) जैसे सितारों की फिल्में इस शेड्यूल में उलझ गए हैं.

 

World Cup Cricket: वर्ल्ड कप क्रिकेट के शेड्यूल में उलझ गई इन सितारों की फिल्में; आपको चौंका देगी ये लिस्ट

World Cup Cricket Schedule: इस साल इंडिया में होने वाले वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट के सारे मैचों के कार्यक्रम की कल घोषणा हो गई. क्रिकेट के दीवानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. लेकिन इस शेड्यूल की घोषणा के साथ बॉलीवुड (Bollywood Films) की कई बड़ी फिल्मों के लिए मुश्किल के दरवाजे खुल गए हैं. कारण यह कि जिस समय ये मैच होंगे, उसी दौरान बड़े सितारों की ये फिल्में रिलीज होंगी. ऐसी में तय है कि इन फिल्मों का बिजनेस वर्ल्ड कप की वजह से प्रभावित होगा. विश्व कप इस साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा. 50 ओवर का यह विश्व कप मुकाबला 12 साल बाद भारत में हो रहा है.

वीकेंड में भारत के मैच

जानकारों के अनुसार वर्ल्ड कप के दौरान रिलीज होने वाली फिल्मों का बिजनेस विश्व कप मैचों से प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि दर्शक उस समय सिर्फ क्रिकेट देखेंगे. फिल्में नहीं. वर्ल्ड का पहला मैच 5 अक्टूबर को (इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, अहमदाबाद में) है. इस दिन अक्षय कुमार (Akshay) की द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू (The Great Indian Rescue) सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गणपत (Ganpath) और यारियां 2 (Yaariyan 2) रिलीज होगी. उसी दिन बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच होगा. इसी वीकेंड में भारत का मैच भी है. इसके अलावा लगभग हर वीकेंड में भारत का एक मैच आने वाला है. रविवार 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और रविवार 15 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले हैं. ये ऐसे मैच हैं जो दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे और रात 10-11 बजे के आसपास खत्म होंगे. ऐसे में फिल्मों के सभी शो प्रभावित होंगे.

क्या करेंगे टाइगर-सलमान
द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू, गणपथ और यारियां 2 के बाद  24 अक्टूबर को निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की वैक्सीन वार (Vaccine War), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddarth Malhotra) की योद्धा (Yoddha) और 10 नवंबर को सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर 3 (Tiger 3) रिलीज होगी. वर्ल्ड 19 नवंबर तक चलेगा, ऐसे में साफ है कि चाहे टाइगर श्रॉफ हों या सलमान खान, वर्ल्ड कप का क्रेज शुरू होने के बाद इनके लिए दर्शक जुटाना आसान नहीं होगा. वैसे भी बॉलीवुड इधर कंटेंट की समस्या का सामना कर रहा है और दर्शक सीधे उसकी फिल्मों को नकार रहे हैं. ऐसे में इस बात का बड़ा खतरा है कि फिल्म के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर क्रिकेट से असर पड़ेगा.

 

Trending news