Amitabh Bachchan की दी हुई जिन साड़ियों को जया नहीं करती थीं पसंद, Rekha के पास है उनका जबरदस्त कलेक्शन
topStories1hindi1622672

Amitabh Bachchan की दी हुई जिन साड़ियों को जया नहीं करती थीं पसंद, Rekha के पास है उनका जबरदस्त कलेक्शन

Rekha Saree Collection: आमतौर पर रेखा को आपने साड़ी में हमेशा देखा होगा. उन्हें ट्रेडिशनल साड़ियां पहनना काफी पसंद है लेकिन जया बच्चन को इस तरह की साड़ियां कभी नहीं भाईं. जबकि अमिताभ बच्चन हमेशा जया कांजीवरम साड़ियां गिफ्ट किया करते थे.

Amitabh Bachchan की दी हुई जिन साड़ियों को जया नहीं करती थीं पसंद, Rekha के पास है उनका जबरदस्त कलेक्शन

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (jaya Bachchan) की बात हो तो रेखा (Rekha) का नाम खुद ब खुद जुबां पर आ जाता है. ना जाने क्या था इनके बीच ऐसा कि ना तो ये जुड़कर भी जुड़े और ना अलग होकर भी अलग हुए. आज हम इनके बारे में एक और खास बात बताना चाह रहे हैं. आमतौर पर आपने रेखा को जब भी कहीं देखा हो तो साड़ी में ही नजर आती हैं और उनकी साड़ियां हमेशा ट्रेडिशनल होती हैं खासतौर से कांजीवरम की लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया बच्चन को ये साड़ियां कभी पसंद नहीं आईं.


लाइव टीवी

Trending news