Ratna Pathak: प्लेन में अपने लिए कॉफी तक खुद नहीं ले सकते...क्या हो तुम? स्टार्स पर भड़कीं ‘माया साराभाई’
topStories1hindi1620300

Ratna Pathak: प्लेन में अपने लिए कॉफी तक खुद नहीं ले सकते...क्या हो तुम? स्टार्स पर भड़कीं ‘माया साराभाई’

Ratna Pathak on Bollywood Stars: रत्ना पाठक बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. अब एक बार फिर वो कुछ ऐसा बोल बैठीं जो बॉलीवुड स्टार्स के कान खड़े हो गए हैं.

 

Ratna Pathak: प्लेन में अपने लिए कॉफी तक खुद नहीं ले सकते...क्या हो तुम? स्टार्स पर भड़कीं ‘माया साराभाई’

Ratna Pathak Latest Interview: जो दिल में है वही जुबान पर...ये खूबी है 66 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस रत्ना पाठक (Ratna Pathak) की. जो अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. रत्ना दिल खोलकर बोलती हैं फिर चाहे इंडस्ट्री के सपोर्ट में हो या फिर खिलाफ में. फिलहाल वो अपनी वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडीशन अप्लाई (Happy Family Conditions Apply) को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वो अपने अनूठे से किरदार में खूब जच रही हैं. इसी सिलसिले में हुए एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने बॉलीवुड स्टार्स के बारे में अब कुछ ऐसा कह दिया है कि हर कोई हैरान रह गया. 


लाइव टीवी

Trending news