Randeep Hooda बने Swatantrya Veer Savarkar! दमदार अंदाज में सामने आया फिल्म टीजर, लुक देख हो जाएंगे इंप्रेस
trendingNow11715037

Randeep Hooda बने Swatantrya Veer Savarkar! दमदार अंदाज में सामने आया फिल्म टीजर, लुक देख हो जाएंगे इंप्रेस

Swatantrya Veer Savarkar Movie: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की अपकमिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में रणदीप हुड्डा की अदाकारी की खूब तारीफें हो रही हैं. 

Randeep Hooda बने Swatantrya Veer Savarkar! दमदार अंदाज में सामने आया फिल्म टीजर, लुक देख हो जाएंगे इंप्रेस

Randeep Hooda New Film: एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) एक दमदार फिल्म लेकर जल्द ही सिनेमाघरों में पहुंचने वाले हैं. रणदीप हुड्डा की नई फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है, स्वातंत्र्य वीर सावरकर में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movie) एक्टर और डायरेक्टर दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ-साथ टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. स्वातंत्र्य वीर सावरकर की फिलहाल रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

रणदीप हुड्डा का दिखा दमदार अवतार!

स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swantantra Veer Savarkar Teaser) फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई थी. आज 28 मई के दिन रणदीप हुड्डा ने फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. टीजर वीडियो में रणदीप हुड्डा की आवाज में कहानी का डिस्क्रिप्शन सुनाई दे रहा है, साथ ही एक्टर के दमदार किरदार की बुनाई देखी जा सकती है. फिर वीर सावरकर के किरदार में रणदीप हुड्डा का पहला लुक जंजीरों में घिरा हुआ दिखाई देता है. फिल्म के टीजर के मुताबिक, वीर सावरकर उन क्रांतिकारियों में से एक थे, जिनसे ब्रिटिश सबसे ज्यादा डरा करते थे. टीजर में देखा जा सकता है कि रणदीप हुड्डा कहते हैं- मूल्यवान तो लंका भी थी लेकिन जब बात किसी की स्वतंत्रता की हो तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा. स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

कब रिलीज होगी रणदीप हुड्डा की फिल्म?

स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Swantantra Veer Savarkar Release Date) फिल्म में रणदीप हुड्डा ने एक्टिंग और डायरेक्टिंग दोनों की है. फिल्म का प्रोडक्शन आनंद पंडित ने किया है. फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अमित सियाल और अपिंदरदीप सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे. स्वातंत्र्य वीर सावरकर के टीजर में रणदीप हुड्डा का लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित है, अब फिल्म फैंस को इंतजार है तो फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज का.

Trending news