Rakhi Sawant Mother Dies: जिंदगी की जंग हार गईं राखी की मां, अस्पताल में निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़!
Rakhi Sawant News: राखी सावंत पर एक दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनकी मां अस्पताल में कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से जिंदगी के लिए जो जंग लड़ रही थीं उसे हार गईं. अस्पताल में भर्ती जया सावंत का निधन हो गया है.
Trending Photos

Rakhi Sawant Mother Death: राखी सावंत के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे और अब उन पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिससे उबरने में उन्हें काफी समय लगेगा. राखी सावंत की मां का निधन हो गया है. वो लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं. जय़ा सावंत (jaya Sawant) को ना सिर्फ कैंसर था बल्कि वो ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं. काफी समय से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. उनकी हालत नाजुक थी लेकिन बीच में थोड़ी राहत भरी खबर भी आई. लेकिन शनिवार को वो मनहूस न्यूज जिसे राखी और उनके फैंस कभी नहीं सुनना चाहते थे.