Raha Kapoor Special Gift: 'नानू' महेश भट्ट नातिन को देने जा रहे हैं ये खास तोहफा! बोले- मेरे बाद राहा के पास मेरी आवाज रहेगी
Advertisement

Raha Kapoor Special Gift: 'नानू' महेश भट्ट नातिन को देने जा रहे हैं ये खास तोहफा! बोले- मेरे बाद राहा के पास मेरी आवाज रहेगी

Ranbir Kapoor Alia Bhatt की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का जन्म दोनों परिवारों के लिए खुशी का एक बड़ा मौका है. आलिया भट्ट के पिता और नए-नए 'नानू' बने डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी नातिन के लिए एक खास तोहफा तैयार कर रहे हैं जो उनके बाद भी राहा को उनकी याद दिलाएगा...

Raha Kapoor Special Gift: 'नानू' महेश भट्ट नातिन को देने जा रहे हैं ये खास तोहफा! बोले- मेरे बाद राहा के पास मेरी आवाज रहेगी

Mahesh Bhatt Dedicates Book to Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल, 2022 को अपने घर में ही सात फेरे (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) लिए थे और शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं. 6 नवंबर, 2022 को रणबीर और आलिया के घर में उनकी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) ने जन्म लिया और तब से सभी का ध्यान इस नन्ही परी पर है. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के पिता और राहा के नानू, डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने खुलासा किया है कि वो अपनी नातिन के लिए एक खास गिफ्ट की तैयारी कर रहे हैं. ये एक ऐसा तोहफा है जो राहा के साथ तब भी रहेगा जब उनके नानू इस दुनिया में नहीं होंगे; ये तब भी रणबीर-आलिया की बेटी को उनके नानू की याद दिलाता रहेगा. 

'नानू' Mahesh Bhatt नातिन Raha को देने जा रहे हैं ये खास तोहफा

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी तीसरी बुक के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी तीसरी बुक, जो एक ऑडियो बुक है, अपनी नातिन राहा कपूर (Raha Kapoor) को डेडिकेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी इस किताब का नाम 'द लास्ट चैप्टर' (The Last Chapter) रख रहे हैं और इसमें वो अपने जीवन के पूरे सफर को रिकॉर्ड करना चाहते हैं. 

Mahesh Bhatt बोले- मेरे बाद Raha के पास मेरी आवाज रहेगी

इस इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया कि वो अपनी नातिन को ये तोहफा, ये किताब क्यों डेडिकेट कर रहे हैं, इसके पीछे की वजह क्या है. महेश भट्ट कहते हैं- 'जरूरी है कि मैं आलिया की बेटी, अपनी नातिन राहा (Raha) के लिए अपनी आवाज छोड़कर जाऊं, जिसे वो मेरे इस दुनिया के जाने के बाद भी सुन सके. मेरे बाद मेरी आवाज उसके पास हमेशा रहेगी. इससे यह होगा कि सालों बाद, वो मेरी आवाज में सुन सकेगी कि पिछले 30-35 सालों में मैंने किसके साथ एक करीबी रिश्ता बनाकर रखा है.'

एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने यह भी बताया था कि जन उन्हें पता चला कि राहा पैदा हुई है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. उन्हें ऐसा लग रहा था कि इस बात को कुछ ही दिन हुए थे कि आलिया एक छोटी बच्ची थी और वो उसे अपनी गोद में लेकर खेला करते थे. अब, आलिया खुद एक छोटी बच्ची कि मां बन गई है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news