प्रकाश राज ने राजनीति में आने की घोषणा की, कहा- 2019 में लड़ूंगा लोकसभा चुनाव
Advertisement

प्रकाश राज ने राजनीति में आने की घोषणा की, कहा- 2019 में लड़ूंगा लोकसभा चुनाव

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे.

2019 का लोकसभा चुनाव प्रकाश राज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे.

चेन्नई: राजनीति में आने की औपचारिक घोषणा करते हुए फिल्म जगत के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने मंगलवार को कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है.

प्रकाश राज ने ट्वीट किया है, ‘‘सभी को नए साल की मुबारकबाद. नई शुरुआत... और जिम्मेदारियां... आपके समर्थन से मैं आगामी लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा. संसदीय क्षेत्र के संबंध में जानकारी जल्दी ही... . संसद में अब की बार जनता की सरकार......’’

कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके एक्टर सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मोदी और बीजेपी की अक्सर आलोचना करते रहे हैं, खासकर असहिष्णुता को लेकर. उन्होंने इस बात के संकेत नहीं दिए हैं कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे.

प्रकाश राज का पीएम मोदी पर तंज- '56 इंच भूल जाइए, 55 घंटे भी नहीं संभला कर्नाटक', हो गए ट्रोल
नवंबर में उन्होंने मोदी के संदर्भ में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "प्रिय सर्वोच्च नेता..अन्य पार्टियों को अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का ज्ञान देने से पहले क्या आप और आपकी पार्टी सबसे पहले स्वच्छ भारत की शुरुआत अपनी बदजुबानी साफ करके शुरू करेगी."

प्रकाश राज: 'जब से प्रधानमंत्री के खिलाफ बोला है, बॉलीवुड ने काम देना बंद कर दिया है'
प्रकाश राज ने पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने के कारण बॉलीवुड में उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई हैं. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में न्याय की मांग करने वालों में प्रकाश राज भी शामिल थे. गौरी की सितंबर 2017 में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी.

प्रकाश दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में जाने-माने नाम हैं. उन्होंने 'इरुवर', 'कांचीवरम' जैसी फिल्मों में काम किया है. वह बॉलीवुड फिल्मों 'सिंघम' और 'वांटेड' में मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.

(इनपुट-भाषा)

Trending news