Sargun Mehta: पहले टीवी, फिर पंजाबी फिल्मों पर किया राज, अब इस स्टार के अपोजिट बॉलीवुड में कर रहीं एंट्री
Sargun Mehta Bollywood Debut: सरगुन मेहता एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों कामयाबी का स्वाद खूब चख रही हैं. सरगुन टीवी से लेकर पंजाबी सिनेमा, म्यूजिक वीडियो के बाद बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं वो भी बॉलीवुड के सुपरस्टार के साथ.
)
सरगुन मेहता ने अपने करियर का आगाज साल 2009 में जी टीवी के पॉपुलर शो 12/24 Karol Bagh से की थी. इस शो में सरगुन लीड रोल में नहीं थीं लेकिन सेकेंड लीड में होते हुए भी उन्हें खूब पसंद किया गया था. इसके बाद भी उनका टीवी पर सफर जारी रहा. (फोटो – सोशल मीडिया)
)
इसके बाद फुलवा, तेरी मेरी लव स्टोरी, क्या हुआ तेरा वादा के अलावा रियलिटी शो नच बलिए 5 में भी वो दिखीं. लेकिन टीवी के साथ-साथ सरगुन ने अपना वो सपना भी पूरा किया जिसके लिए शायद वो एक्टिंग में आई थीं. सरगुन ने कदम रखा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में. (फोटो – सोशल मीडिया)
)
साल 2015 में सरगुन ने पंजाबी इंडस्ट्री का रुख किया था और देखते ही देखते उन्हें वहां 7 साल हो चुके हैं और इन सात सालों में सरगुन ने अपने पैर पूरी तरह पंजाबी फिल्मों में जमा लिए हैं. अंग्रेज, लव पंजाब, किस्मत, काला शाह काला, झल्ले, किस्मत 2, शौकन शौकने...ये सभी वो फिल्में हैं जो जबरदस्त हिट रहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
)
टीवी और पंजाबी फिल्मों के अलावा सरगुन मेहता म्यूजिक वीडियो में भी अक्सर नजर आती हैं. वो कई पॉपुलर गानों का हिस्सा बन चुकी हैं जिनमें किस्मत और तितलियां वरगा गाना जबरदस्त हिट रहा था. लेकिन अब वो अपने करियर में एक कदम आगे और बढ़ने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
)
सरगुन मेहता अब बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगीं. यूं तो उन्हें काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे लेकिन वो खुद को बेहतर किरदार में ही देखना चाहती थीं लिहाजा उन्होंने इंतजार किया और अब वो मिशन सिंड्रेला में दमदार किरदार निभाने जा रही हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
ट्रेन्डिंग फोटोज़

