Alia Bhatt को पैपराजी ने बुलाया सीता, लोगों का फुटा गुस्सा
रामायण (Ramayan) फिल्म की घोषणा के बाद ही एक के बाद एक विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं. अब हाल ही में पैपराजी ने आलिया भट्ट को कैप्चर करते हुए सीता मां बुलाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों ने आलियो को जमकर ट्रोल कर दिया.
Trending Photos
)
Alia Bhatt: रामायण (Ramayan) फिल्म की घोषणा के बाद ही एक के बाद एक विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं. एक तरफ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण में सीता का किरदार निभाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब हाल ही में पैपराजी ने आलिया भट्ट को कैप्चर करते हुए सीता मां बुलाना शुरू कर दिया. यह खबर उस वक्त आई है जब आदिपुरुष अपनी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है, इस फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) पहले से ही सीता की भूमिका निभा रही हैं.
लोगों ने किया आलिया को ट्रोल
ऐसे में आलिया को सीता मां कहे जाने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो में आलिया को एयरपोर्ट जाते हुए दिखाया गया है, जहां मीडिया उन्हें क्लिक कर रही है और उन्हें सीता मां के नाम से बुलाया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी आलिया को सीता के रूप में देखना चाहता है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “सीता मां की बराबरी आलिया से तुम लोग कैसे कर सकते हो ?
रामायण से ऋतिक रौशन हुए बाहर
बता दें कि हाल ही में नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर खूब अफवाहे उड़ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राम के किरदार में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में आलिया भट्ट तो वहीं रावण का किरदार केजीएफ स्टार यश निभाएंगे. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए ऋतिक रौशन को भी अपरोच किया गया था, लेकिन किसी कारण की वजह से अब वो फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे.