Ram Charan Daughter: लाडली को तोहफे में मिला ‘सोने’ का पालना, गिफ्ट करने वाला शख्स खुद रहता है 15 हजार करोड़ के घर में!
trendingNow11760754

Ram Charan Daughter: लाडली को तोहफे में मिला ‘सोने’ का पालना, गिफ्ट करने वाला शख्स खुद रहता है 15 हजार करोड़ के घर में!

Ram Charan Daughter Name: हाल ही में पिता बने राम चरण से जुड़ी बड़ी खबर आई है जिसके मुताबिक देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी ने उनकी लाडली को सोने से बना पालना गिफ्ट किया है.

Ram Charan Daughter: लाडली को तोहफे में मिला ‘सोने’ का पालना, गिफ्ट करने वाला शख्स खुद रहता है 15 हजार करोड़ के घर में!

Ram Charan Latest News: आरआरआर जैसी हिट फिल्म देकर ग्लोबल स्टार बन चुके राम चरण (Ram Charan) इस साल पिता बने हैं. कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी उपासना ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. जिससे फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं हैं. वहीं अब राम चरण की बेटी से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार ने राम चरण की लाडली को सोने का पालना गिफ्ट किया है. 

पालने की कीमत जानकर लगेगा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने राम चरण की बेटी के नामकरण के मौके पर ये बड़ा तोहफा अभिनेता के घर भेजा है. वहीं गोल्ड से बने इस पालने की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है. जिसके बारे में जानने के बाद हर कोई हैरान है. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

राम चरण और उपासना की लाडली का नामकरण संस्कार भी धूमधाम से हुआ है जिसकी झलक उपासना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी लाडली का क्या नाम रखा है वो रिवील नहीं किया है. रामचण शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं. उनकी शादी 2012 में उपासना कामिनेनी से हुई थी जो उनकी दोस्त थीं. लिहाजा साथ पढ़ते हुए ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़े और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली.   

15 हजार करोड़ के घर में रहते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी एशिया की सबसे अमीर शख्सियत है तो दुनिया के अमीरों में भी उनकी गिनती होती है. वहीं उनका घर एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है जिसकी कीमत 15 हजार करोड़ आंकी जाती है. जिसमें वो पूरे परिवार के साथ ठाठ से रहते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी नीता अंबानी, मां कोकिलाबेन, बेटा आकाश, बहू श्लोका मेहता और पोते-पोती के साथ रहते हैं. 
    
 
  

Trending news