Mother's Day: हर मां के लिए मिसाल हैं नीना गुप्ता, अकाउंट में नहीं थे पैसे; ऐसे मुश्किल समय में दिया बेटी को जन्म
Advertisement

Mother's Day: हर मां के लिए मिसाल हैं नीना गुप्ता, अकाउंट में नहीं थे पैसे; ऐसे मुश्किल समय में दिया बेटी को जन्म

Neena Gupta Mother's Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता दुनियाभर की मांओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. बिना शादी के अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने जैसा कदम नीना जैसी एक मजबूत महिला ही उठा सकती हैं.

नीना गुप्ता

Neena Gupta Mother's Day: आज यानी 8 मई को पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपनी मांओं के साथ इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो दुनियाभर की मांओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta) की. बिना शादी के अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने जैसा कदम नीना गुप्ता जैसी एक मजबूत महिला ही उठा सकती हैं.

आर्थिक तंगी से जूझ चुकी हैं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता (Neena Gupta) फिल्मी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. नीना गुप्ता (Neena Gupta), वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ रिलेशनशिप में थीं और वह प्रेग्नेंट हो गईं. इसके बाद उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला किया, लेकिन नीना गुप्ता के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह ऑपरेशन के जरिए बच्चे को जन्म दे सके. उन्होंने ये खुलासा अपनी बायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

ऑपरेशन के लिए अकाउंट में नहीं थे पैसे

एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा, 'मेरी डिलिवरी डेट करीब आ गई थी. उस समय मैं बहुत चिंता में पड़ गई, क्योंकि मेरे अकाउंट में बहुत कम पैसे थे. मैं नॉर्मल डिलिवर अफॉर्ड कर सकती थी क्योंकि उसमें सिर्फ 2000 रुपए लग रहे थे लेकिन मैं जानती थी कि अगर मैंने सी-सेक्शन (ऑपरेशन) करवाया, तो बहुत मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि इसमें करीब 10,000 रुपये खर्च आने वाला था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

फिर ऐसे हुई बच्चे की डिलीवरी

इसके आगे नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने लिखा, 'खुशकिस्मती से डिलीवरी से ठीक कुछ दिन पहले मेरे अकाउंट में टैक्स रीइम्बर्समेंट के 9,000 रुपये आ गए और बैंक अकाउंट में टोटल 12,000 रुपये हो गए.' इसके बाद नीना गुप्ता ने इन पैसों की मदद से बेटी मसाबा को जन्म दिया. 

नीना की आपबीती पर बेटी ने किया रिएक्ट

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने कुछ समय पहले मां नीना गुप्ता (Neena Gupta) की ऑटो बायोग्राफी के कुछ अंश को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब मैंने मां की ऑटो बायोग्राफी पढ़ी, तब मुझे पता चला कि उन्हें कई तरह की मुश्किलों गुजरना पड़ा. इसलिए मैं अपने जीवन के हर दिन बहुत मेहनत करती हूं ताकि मुझे दुनिया में लाने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया, मैं उनका कर्ज चुका सकूं. बताते चलें कि कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स पर 'मसाबा मसाबा' वेब सीरीज में रिलीज हुई थी, जिसमें मसाबा ने मां नीना गुप्ता के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया था.

यह भी पढ़ें- Web Series: इस वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news