Malaika Arora: पहले डिवोर्स, फिर खुद से छोटे Arjun Kapoor को डेट; मलाइका को सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने
topStories1hindi1616379

Malaika Arora: पहले डिवोर्स, फिर खुद से छोटे Arjun Kapoor को डेट; मलाइका को सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने

Malaika Arora on Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर संग रिश्ते में हैं जो उनसे 12 साल छोटे हैं लिहाजा इस बात को लेकर लोग खूब बातें करते हैं अब खुद मलाइका ने बताया है कैसे इस रिश्ते को लेकर हमेशा उन्हें जज किया गया और लोगों के ताने उन्होंने खूब सुने.

Malaika Arora: पहले डिवोर्स, फिर खुद से छोटे Arjun Kapoor को डेट; मलाइका को सुनने पड़े ऐसे-ऐसे ताने

Malaika Arora on Relation with Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पहले अरबाज खान को तलाक दिया और फिर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग रिश्ते में आ गईं. इन दोनों ही वजहों से हमेशा मलाइका चर्चा में रही हैं और लोगों से खूब बातें भी सुन चुकी हैं. लेकिन अब खुद मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया कि लाइफ के इन दोनों फेज को उन्होंने किस तरह फेस किया और क्या-क्या झेला. उनके मुताबिक लोगों ने उन्हें खूब ताने दिए लेकिन उन्हें किसी बात की फिक्र नहीं. मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब अरबाज खान से उन्होंने तलाक लिया तो उन्हें कई लोगों ने खूब कहा कि वो तलाक क्यों ले रही हैं क्योंकि तलाकशुदा का टैग हमेशा उनके साथ रहेगा. इसके बाद जब मलाइका की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी तो लोगों ने फिर भी कमेंट किए और वो चौंके कि आखिर उन्हें प्यार कैसे मिल गया. उस वक्त मल्ला को कहा गया कि वो होश खो बैठी हैं. लेकिन इस इंटरव्यू के जरिए हमेशा उनके रिश्ते पर सवाल उठाने वाले तमाम लोगों को भी मलाइका ने करारा जवाब दे दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news