#MeToo कैंपेन पर बोले महेश भट्ट, 'महिलाओं को समर्थन मिलना चाहिए, पर आरोपियों को भी..'
Advertisement

#MeToo कैंपेन पर बोले महेश भट्ट, 'महिलाओं को समर्थन मिलना चाहिए, पर आरोपियों को भी..'

इन दिनों फेसबुक पोस्‍ट, ट्विटर आदि के जरिए कई महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं.

फोटो साभार ANI

नई दिल्‍ली: देश भर में जोर पकड़ चुके #MeToo कैंपेन के बाद कई महिलाएं अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं पर खुलकर बोलती हुई नजर आ रही हैं. तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप के बाद अब आलोकनाथ, रजत कपूर, कैलाश खेर, चेतन भगत जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं ऐसे में अब निर्देशक महेश भट्ट ने इस कैंपेन पर अपनी बात रखी हैं. महेश भट्ट का कहना है कि अच्‍छा है अब महिलाएं आगे आ रही हैं. लेकिन जहां महिलाओं पर विश्‍वास करना चाहिए, वहीं आरोपियों को भी अपराधी साबित न होने तक मौका दिया जाना चाहिए.

महेश भट्ट ने देश में चल रहे #MeToo कैंपेन पर कहा, 'मैं देख रहा हूं कि आखिरकार अब भारतीय महिलाएं कह रही हैं कि अब बस.. यह महज फिल्‍म इंडस्‍ट्री तक ही सीमित नहीं है. मनोरंजन इंडस्‍ट्री को अब महिलाओं का समर्थन करना चाहिए, लेकिन हमें आरोपी को भी अपनी बात रखने का मौका देना चाहिए, जब तक वह अपराधी साबित न हो जाए.'

बता दें कि इन दिनों फेसबुक पोस्‍ट, ट्विटर आदि के जरिए कई महिलाएं अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं. बता दें कि हाल ही में लेखिका और फिल्‍ममेकर विंता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक्‍टर आलोकनाथ पर बलात्‍कार का आरोप लगाया है. फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक वह आलोक नाथ की पत्नी की सहेली थीं. इसी का फायदा उठाकर आलोक नाथ ने उनका शोषण किया. विंता ने लिखा है, 'उन्होंने मेरे साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी.'

प्रोड्यूसर गिल्‍ड ऑफ इंडिया ने दिया समर्थन
प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने सेक्सुअल हैरेसमेंट और अभी उसके खिलाफ चल रहे मूवमेंट को अपना पूरा समर्थन दिया है. प्रोड्यूसर गिल्‍ड ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष महेश भट्ट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उनका यह मानना है कि जब भी, जहां भी इंडस्ट्री में इस तरह की कोई भी घटनाएं होगी, एसोसिएशन पीड़ि‍त के साथ खड़ा रहेगा. एसोसिएशन का यह भी मानना है कि इस वक्त की यह मांग है की एक नया, मजबूत सिस्टम तैयार किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.'

एसोसिएशन ने यह भी माना है की इंडस्ट्री को अपने स्टैंडर्ड बढ़ाने पड़ेंगे ताकि जितने भी कर्मचारी हैं और क्रू मेंबर्स हैं,  चाहे वह ऑफिस में काम कर रहे हों या फिर प्रोडक्शन सेट पर, उनकी सेफ्टी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हो. एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि वह एक कमिटी बना रहे हैं और गिल्ड पूरी कोशिश कर रहा है अपनी तरफ से ताकि वर्कप्लेस पर लोग सुरक्षित रह सके.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news