Madhuri Dixit Marriage: माधुरी दीक्षित ने पहली बार बताईं अपनी शादी की दिक्कतें, पति Dr. Nene के साथ झेलनी पड़ती हैं ये परेशनियां
Advertisement

Madhuri Dixit Marriage: माधुरी दीक्षित ने पहली बार बताईं अपनी शादी की दिक्कतें, पति Dr. Nene के साथ झेलनी पड़ती हैं ये परेशनियां

Madhuri Dixit अपने पति और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शांत रहती हैं और क् बेहद प्राइवेट इंसान हैं. एक्ट्रेस ने पहली बार अपना दिल खोला है और बताया है कि पिछले 24 साल में उन्हें अपने पति के साथ शादी में किस तरह की परेशनियां झेलनी पड़ी हैं और उनकी शादी किस लिहाज से काफी मुश्किल रही है...

Madhuri Dixit Marriage: माधुरी दीक्षित ने पहली बार बताईं अपनी शादी की दिक्कतें, पति Dr. Nene के साथ झेलनी पड़ती हैं ये परेशनियां

Madhuri Dixit Dr Shriram Nene: माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने ने साल 1999 में शादी की थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर को ब्रेक दिया था और वो अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. माधुरी दीक्षित बेशक एक मूवी स्टार हैं लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं और हमेशा से ही उनके पति और बच्चे लाइमलाइट से दूर रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि माधुरी दीक्षित ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्होंने डॉ. नेने के साथ अपनी शादी में किस तरह की परेशनियां झेली हैं और उनकी शादी किस लिहाज से काफी मुश्किल रही है. शादी में अपने पति के साथ उन्हें किस तरह के एडजस्टमेंट्स करने पड़े हैं और उनके शादीशुदा जीवन की उलझनें क्या हैं...

Madhuri Dixit की शादी नहीं थी आसान

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने पति डॉ. नेने (Dr. Shriram Nene) के साथ यूट्यूब पर एक व्लॉग चलाती हैं जो काफी पॉपुलर है और उसे काफी लोग देखते हैं. इस व्लॉग में एक्ट्रेस अपने डॉक्टर पति के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती हैं. माधुरी दीक्षित ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उनकी शादी भी आसान नहीं थी और उन्हें अपने पति के साथ बहुत परेशानियों का सामना किया है. उन्होंने बताया कि उनका शादीशुदा जीवन भी काफी 'टफ' रहा है. 

पति Dr. Nene के साथ झेलनी पड़ती हैं ये परेशनियां

माधुरी दीक्षित ने बताया कि क्योंकि उनके पति डॉक्टर हैं इसलिए उनके साथ रहना माधुरी के लिए काफी मुश्किल था. उनके काम का कोई फिक्स्ड शिड्यूल नहीं होता है, न सुबह होती है और न रात; वो कितनी बार दिनों-दिनों तक काम पर रहते थे. बच्चों का ध्यान माधुरी को आमतौर पर अकेले ही रखना पड़ता था और नके स्कूल का काम, जरूरी इवेंट्स और लेना-छोड़ना, सबकी जिम्मेदारी एक्ट्रेस ने अकेले संभाली है. 

कितनी बार ऐसा हुआ है कि कुछ जरूरी घटा हो लेकिन डॉ. नेने अस्पताल में थे; कितनी बार माधुरी की तबीयत खराब हुई लेकिन फिर भी उनके पति उनके पास नहीं थे- वो अस्पताल में किसी और का ख्याल रख रहे थे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news