Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan के नए गाने ने मचाया तहलका! Salman Khan के साथ RRR फेम इस एक्टर ने किया जबरदस्त डांस
Salman Khan की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) का एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें सलमान खान साउथ के एक्टर वेंकटेश (Venkatesh) के साथ लुंगी पहनकर नाचते नजर आ रहे हैं. इस गाने में आरआरआर (RRR) फेम इस एक्टर के कैमियो ने तहलका मचा दिया है...
Trending Photos
)
KKBKKJ Yentamma Ram Charan Cameo: बॉलीवुड में हर एक्टर की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है लेकिन कुछ ऐसे सितारे हैं, जिनका स्टारडम जबरदस्त है, सबसे ऊपर है! ऐसे सितारों में सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी शामिल है. बतौर मेन लीड, सलमान खान को आखिरी बार 2019 में फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में देखा गया था और अब फैंस उनकी अगली रिलीज, 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का इंतजार कर रहे हैं. सलमान खान की इस फिल्म का एक नया गाना कुछ घंटों पहले रिलीज किया गया है जिसमें एक्टर ने लुंगी पहनकर डांस किया है. इस गाने में सलमान के साथ सौह के एक्टर वेंकटेश (Venkatesh) भी नजर आ रहे हैं. गाने का वीडियो जब रिलीज हुआ तो फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था! इस गाने में सलमान और वेंकटेश के साथ ऑस्कर विनिंग गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) के एक एक्टर का कैमियो भी है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है...
Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan के नए गाने ने मचाया तहलका!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म का एक नया गाना, 'येंतम्मा' कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और इसका वीडियो काफी वायरल (Yentamma Full Video) हो रहा है. इस गाने में सलमान खान और वेंकटेश ने पीला कुर्ता और सफेद लुंगी पहन रखी है और दोनों का डांस काफी मजेदार है! इस गाने को विशाल ददलानी अरु पायल देव ने गाया है और बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं.
Salman Khan के साथ RRR फेम इस एक्टर ने किया जबरदस्त डांस
गाने के करीब आधे से ज्यादा वीडियो में सलमान खान और वेंकटेश ही नाच रहे होते हैं लेकिन फिर अचानक फ्रेम में एक और एक्टर की एंट्री होती है. आपको बता दें कि किसी का भाई किसी की जान फिल्म के इस नए गाने 'येंतम्मा' में आरआरआर (RRR) फेम एक्टर राम चरण (Ram Charan) का कैमियो है. वीडियो में सलमान और वेंकटेश के साथ राम चरण को नाचता देख फैंस दीवाने हो गए हैं और फिल्म की रिलीज के लिए और बेकरार भी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे