Kiara Advani Sangeet Lehenga: कियारा आडवाणी के संगीत के लहंगे में जड़े हैं करीब एक लाख हीरे! इतने घंटों में हुआ है तैयार, सुनकर उड़ जाएंगे होश!
Advertisement

Kiara Advani Sangeet Lehenga: कियारा आडवाणी के संगीत के लहंगे में जड़े हैं करीब एक लाख हीरे! इतने घंटों में हुआ है तैयार, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Sidharth Malhotra Kiara Advani अभी भी अपनी शादी के तमाम फंक्शन्स की फोटोज शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही कपल ने अपने संगीत की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें एक्ट्रेस के लहंगे से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. आइए इस लहंगे के बारे में सबकुछ जानते हैं...

Kiara Advani Sangeet Lehenga: कियारा आडवाणी के संगीत के लहंगे में जड़े हैं करीब एक लाख हीरे! इतने घंटों में हुआ है तैयार, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Kiara Advani Sidharth Malhotra Photos: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी, 2023 को शादी की है और प्राइवेट वेडिंग करने की वजह से कपल अपनी शादी की फोटोज धीरे-धीरे करके शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले, कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी के पहले के संगीत के फंक्शन की फोटोज शेयर की हैं जिनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं और दोनों के आउटफिट्स भी बेहद सुंदर हैं. कियारा का गोल्ड लहंगा फैंस कोबहुत पसंद आ रहा है और उससे किसी की नजरें नहीं हट रही हैं. आइए जानते हैं कि इस लहंगे को किसने डिजाइन किया है, इसकी खासियत क्या है और ये कितने समय में बना है... 

Kiara के संगीत के लहंगे में जड़े हैं करीब एक लाख हीरे! 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ज्यादातर आउटफिट्स डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने बनाए हैं और संगीत के कपड़े भी मनीष के लेबल से ही बने हैं. आपको बता दें कि कियारा के संगीत वाले गोल्ड लहंगे में, मनीष मल्होत्रा के हिसाब से 98 हजार स्वरोवस्की क्रिस्टल्स (Swarovski Crystals) जड़े हुए हैं.

इतने घंटों में हुआ है तैयार, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक खास पोस्ट में यह बताया है कि कियारा आडवाणी का यह संगीत वाला लहंगा बहुत बारीकी के साथ तैयार किया गया है और इसे पूरा बनने में कुल मिलाकर चार हजार घंटे लगे थे. कियारा ने इस लहंगे के साथ एक रूबी पेंडेंट वाला डायमंड नेकलेस पहना थ और वो बहुत सुंदर लग रही थीं. बता दें कि कियारा की ज्वेलरी भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की थी.  

कियारा सिद्धार्थ की शादी, संगीत, मेहंदी और हल्दी- सभी कुछ सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर में हुआ था. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news