Kiara-Sidharth Wedding: ना खींच पाएंगे फोटो, ना बनेगी वीडियो, होटल स्टाफ, मेहमानों को माननी होंगी ये शर्तें!
topStories1hindi1558137

Kiara-Sidharth Wedding: ना खींच पाएंगे फोटो, ना बनेगी वीडियो, होटल स्टाफ, मेहमानों को माननी होंगी ये शर्तें!

Kiara Advani and Sidharth Malhotra: कियारा और सिद्धार्थ शुरू से ही अपने अफेयर से लेकर शादी तक की खबरों पर चुप्पी साधे रहे. वहीं अब खबर है कि इस वेडिंग अफेयर को भी सीक्रेट ही रखना चाहते हैं यही वजह है कि सूर्यगढ़ पैलेस के स्टाफ से लेकर मेहमानों तक के लिए गाइडलाइन बनाई गई है.  

Kiara-Sidharth Wedding: ना खींच पाएंगे फोटो, ना बनेगी वीडियो, होटल स्टाफ, मेहमानों को माननी होंगी ये शर्तें!

Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding: कियारा और सिद्धार्थ की बिग फैट इंडियन वेडिंग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों सात फेरे लेंगे और जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया इस कपल से पहले ही पैलेस के आस-पास डेरा डाल चुका है लेकिन इस शादी की रस्मों की एक तस्वीर लीक ना हो इसका इंतजाम भी कर लिया गया है. स्टार कपल ने ओर्गेनाइजर्स को पूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है यही वजह कि होटल स्टाफ के साथ-साथ शादी में आने वाले मेहमानों को भी खास नियम मानने होंगे. 


लाइव टीवी

Trending news