Kareena Kapoor: एक्ट्रेस से ज्यादा हाउसवाइफ बनकर खुश हैं करीना, बोलीं- ‘किचन से लेकर बच्चे तक सब मेरा डिपार्टमेंट है’
topStories1hindi1616355

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस से ज्यादा हाउसवाइफ बनकर खुश हैं करीना, बोलीं- ‘किचन से लेकर बच्चे तक सब मेरा डिपार्टमेंट है’

Kareena Kapoor Interview: हाल ही में करीना कपूर ने बताया कि एक्ट्रेस के साथ-साथ वो हाउसवाइफ के रोल को निभाकर भी काफी खुश हैं. वो एक साथ कई डिपार्टमेंट संभालती हैं और इससे उन्हें काफी खुशी मिलती हैं.

Kareena Kapoor: एक्ट्रेस से ज्यादा हाउसवाइफ बनकर खुश हैं करीना, बोलीं- ‘किचन से लेकर बच्चे तक सब मेरा डिपार्टमेंट है’

Kareena Kapoor News: भले ही एक हाउसवाइफ को वर्किंग वूमेन का दर्जा ना मिले लेकिन एक कामकाजी महिला हाउसवाइफ भी होती है और ये बात कम से कम भारत की हर महिला पर तो जरूर लागू होती है. फिर चाहे वो एक लेडी हो या फिर करीना कपूर जैसी टॉप एक्ट्रेस. अक्सर अपने चैट शो में दूसरों के राज उगलवाने वालीं बेबो ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुद को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो हाउसवाइफ बनकर भी काफी खुश हैं और काफी इन्जॉय करती हैं. 


लाइव टीवी

Trending news