Refugee Film: करिश्मा कपूर की वजह से करीना ने लिया था ये बड़ा फैसला, अभिषेक को सीधे कह दिया था- NO!
topStories1hindi1579511

Refugee Film: करिश्मा कपूर की वजह से करीना ने लिया था ये बड़ा फैसला, अभिषेक को सीधे कह दिया था- NO!

Kareena Kapoor Khan ने अभिषेक बच्चन के साथ लव मेकिंग सीन करने से इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन थीं. ये वाकया पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का है.

 

Refugee Film: करिश्मा कपूर की वजह से करीना ने लिया था ये बड़ा फैसला, अभिषेक को सीधे कह दिया था- NO!

Abhishek Kareena Romantic Scene: बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान अब बेधड़क किसिंग सीन्स शूट करती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब करीना कपूर ऐसे सीन को करने से साफ मना कर देती थीं. ऐसी ही एक किस्सा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) से जुड़ा हुआ है. इन दोनों ने एक साथ साल 2000 में 'रिफ्यूजी' (Refugee) फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में मेकर्स करीना और अभिषेक का लव मेकिंग सीन शूट करना चाहते थे. लेकिन करीना ने मेकर्स को इस तरह का सीन शूट करने से साफ तौर पर मना कर दिया. जानिए ऐसी क्या बात थी कि करीना उस वक्त अभिषेक के साथ किसी भी तरह का बोल्ड सीन शूट नहीं करना चाहती थीं.


लाइव टीवी

Trending news