Kaalkoot Teaser: 'मर्दानगी पर उठेगा सवाल...' आखिर क्या है Vijay Varma की इस कहानी का बवाल? कभी दबते तो कभी दबाते आ रहे हैं नजर!
trendingNow11776776

Kaalkoot Teaser: 'मर्दानगी पर उठेगा सवाल...' आखिर क्या है Vijay Varma की इस कहानी का बवाल? कभी दबते तो कभी दबाते आ रहे हैं नजर!

Vijay Varma KaalKoot Teaser: विजय वर्मा की अपकमिंग क्राइम ड्रामा सीरिज कालकूट का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में विजय के साथ श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) लीड रोल में नजर आएंगी.

Kaalkoot Teaser: 'मर्दानगी पर उठेगा सवाल...' आखिर क्या है Vijay Varma की इस कहानी का बवाल? कभी दबते तो कभी दबाते आ रहे हैं नजर!

Vijay Varma New Web Series: दहाड़ में सीरियल किलर बनने के बाद विजय वर्मा (Vijay Varma) एक नई क्राइम ड्रामा के साथ वापिस आ रहे हैं. विजय वर्मा की नई क्राइम वेब सीरीज कालाकूट का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है.  इस टीजर वीडियो में विजय वर्मा एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसकी तीन ही महीने पहले नौकरी ज्वाइन की है और उसके सीनियर ऑफिसर दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विजय वर्मा (Vijay Varma Kaalkoot) की पर्सनल लाइफ भी खूब सारे उतार-चढ़ाव खा रही है, लेकिन कहानी तब पलटी मारती है, जब एक्टर एक भयानक क्राइम के जांच में लगते हैं...

इस बार अपराधी नहीं अपराधी पकड़ने वाले बने हैं विजय वर्मा!

55 सेकेंड के टीजर (Kaalkoot Teaser) में विजय वर्मा का किरदार एक नए पुलिस ऑफिसर की नौकरी और पर्सनल लाइफ के बीच झूलता दिखाई देता है. पर्सनल लाइफ में विजय वर्मा के किरदार की मां उन्हें रिश्ते के लिए लड़कियों की फोटोज लगातार भेजती हैं और साथ ही मैरिज ब्यूरो से लगातार रिलेशनशिप स्टेटस जानने के लिए फोन आते रहते हैं. लेकिन कहानी तब डार्क होती है, जब विजय वर्मा (Vijay Varma Web Series) के किरदार से उनकी मां एक लड़की की फोटो वापिस मांगती है. कहानी में पता लगता है कि वह लड़की एसिड अटैक का शिकार हो गई है.  

पुलिस ऑफिसर के किरदार में दम दिखाएंगे विजय वर्मा!

विजय वर्मा (Vijay Varma Instagram) का पुलिस ऑफिसर वाला किरदार जो अब तक अपने सीनियर से दबता और गाली खाता नजर आ रहा था, वह अचानक ही पलट जाता है और एक्शन अवतार में नजर आने लगता है. विजय वर्मा की अपकमिंग वेब सीरीज कालकूट का निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है. इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साथ ही सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा और गोपाल दत्त अन्य रोल्स में नजर आएंगे. बता दें, विजय वर्मा की कालकूट 27 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.

Trending news