हिट होती ‘ये है जलवा’, पर सलमान खान के एक्सीडेंट केस ने....सालों बाद Ameesha Patel ने एक्टर के सिर फोड़ा फ्लॉप होने का ठीकरा!
Ameesha Patel on Yeh Hai Jalwa Movie: अमीषा पटेल और सलमान खान की फिल्म ये है जलवा साल 2002 में रिलीज हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फ्लॉप रही. अब सालों बाद अमीषा ने इसके फ्लॉप होने की असल वजह रिवील की है.
Trending Photos
)
Ameesha Patel Latest Interview: एक वक्त था जब अमीषा पटेल इंडस्ट्री से लगभग गायब सी हो गई थीं लेकिन गदर 2 (Gadar 2) ने उन्हें मेन स्ट्रीम एक्ट्रेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है. फिल्म का गदर तो हम देख ही रहे हैं यही वजह है कि इसकी स्टार कास्ट के चर्चे भी हर किसी की जुबां पर हैं. लगातार फिल्म को लेकर अमीषा पटेल इंटरव्यू कर रही हैं और इस दौरान वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती भी नजर आ रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा ने रिवील किया कि 21 साल पहले रिलीज फिल्म ये है जलवा सलमान खान (Salman Khan) की वजह से फ्लॉप हुई थी.
इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि ये है जलवा डेविड धवन की बेस्ट फिल्मों में से एक थी. जिसमें सलमान सबसे ज्यादा हैंडसम लगे, फिल्म के गाने भी अच्छे थे लेकिन एक्टर के खिलाफ चली नेगेटिव खबरों को ऑडियंस स्वीकार नहीं कर सकी. सलमान का एक्सीडेंट केस हुआ था जिसका असर ये है जलवा फिल्म पर पड़ा.
इसका मतलब ये है कि अमीषा के मुताबिक फिल्म सलमान खान के हिट एंड रन केस के कारण फ्लॉप हुई वरना फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा करती. लेकिन अमीषा की इस बात पर कितना यकीन किया जाए? ये हम क्यों पूछ रहे हैं ये भी आपको बता देते हैं. दरअसल, अमीषा और सलमान की ये है जलवा 3 जुलाई, 2002 को रिलीज हुई थी. जबकि सलमान का एक्सीडेंट 28 सितंबर, 2002 को हुआ था. इससे साफ है कि फिल्म हिट एंड रन केस से लगभग 3 महीने पहले रिलीज हुई थी. तो फिर अमीषा कैसे कह सकती हैं कि ये है जलवा सलमान की वजह से फ्लॉप हुई?
अमीषा की गदर 2 ने कमा डाले 300 करोड़
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर के चर्चे ही हर ओर हो रहे हैं. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन 10 दिनों में ही कर लिया है और ये वाकई बड़ा रिकॉर्ड है. इस वीकेंड से पहले ही फिल्म के 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेने की उम्मीद है.