Bigg Boss OTT 2 Winner: विनर बने Elvish Yadav, फर्स्ट रनर अप रहे Abhishek Malhan
trendingNow11825083

Bigg Boss OTT 2 Winner: विनर बने Elvish Yadav, फर्स्ट रनर अप रहे Abhishek Malhan

Bigg Boss OTT Season 2 Winner: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर का ऐलान हो गया है. एल्विश यादव के सिर जीत का सेहरा सज गया है.

Bigg Boss OTT 2 Winner: विनर बने Elvish Yadav, फर्स्ट रनर अप रहे Abhishek Malhan

BB OTT 2 Winner: जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई. बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर का ऐलान हो चुका है. दूसरे सीजन की ट्रॉफी घर लेकर जा रहे हैं एल्विश यादव. पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस बार के सीजन के विनर बनेंगे और वैसा ही हुआ. शुरू से ही वो काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे लिहाजा जीत के वो प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. वहीं एल्विश जीते तो फर्स्ट रनरअप रहे अभिषेक मल्हान जो जीत से महज एक कदम दूर रह गए. 

मिली इतनी प्राइज मनी

जीतने के बाद एल्विश यादव को तगड़ी प्राइज मनी भी मिली है. एल्विश अपने साथ बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 25 लाख रूपए भी लेकर लौटे हैं. बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में आए एल्विश से शुरुआत से ही घर में माहौल बनाए रखा. शुरुआत में वो काफी मसखरे और मजाकिया अंदाज में दिखे लेकिन फिर कंटेस्टेंट के साथ उनके पंगे हुए और इसके लिए उन्हें सलमान खान से भी तगड़ी डांट पड़ी थी. हालांकि इससे एल्विश की फैन फोलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा बल्कि इसका फायदा उन्हें घर के बार काफी मिला. वो काफी पॉपुलर हो गए और उनके सपोर्टर्स ने तो सलमान खान को ही ट्रोल कर दिया था.    

तबीयत खराब होने के बावजूद फिनाले में पहुंचे अभिषेक
वहीं फिनाले से ठीक पहले खबर आई थी कि अभिषेक की तबीयत ज्यादा खराब है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. वहीं फिनाले शुरू होने पर वो शो में नहीं दिखे थे लेकिन बाद में उन्होंने एंट्री ली. अभिषेक और एल्विश दोनों ही यूट्यूब स्टार हैं और शो में इनकी दोस्ती भी देखने को मिली. बात करें सेकेंड रनरअप की तो तीसरे नंबर पर आउट हुईं बिहार की मनीषा रानी जो शुरुआत से ही स्ट्रॉन्ग मानी जा रही थीं. 

Trending news