Dipika Kakar on Trollers: ‘लोगों ने वो देखा जो उन्हें दिखाया गया’ ट्रोल करने वालों को दीपिका-शोएब ने दिया करारा जवाब
trendingNow11466492

Dipika Kakar on Trollers: ‘लोगों ने वो देखा जो उन्हें दिखाया गया’ ट्रोल करने वालों को दीपिका-शोएब ने दिया करारा जवाब

Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: हाल ही में दीपिका कक्कड़ की एक वीडियो सामने आई थी जिसमें उन्हें गिरने से संभालने वाले फैन पर ही एक्ट्रेस गुस्सा होती नजर आ रही थीं. इसे लेकर दीपिका को ट्रोल भी किया जा रहा था लेकिन अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने इस पर एक वीडियो शेयर की है.

Dipika Kakar on Trollers: ‘लोगों ने वो देखा जो उन्हें दिखाया गया’ ट्रोल करने वालों को दीपिका-शोएब ने दिया करारा जवाब

Dipika Kakar Video: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम काफी समय से खूब सुर्खियां बंटोर रहे है. पहले अपनी ननद सबा की शादी को लेकर तो उसके बाद एक वायरल वीडियो के चलते जिसमें दीपिका कक्कड़ को गिरने से संभालने वाले फैन पर ही एक्ट्रेस भड़कते हुए दिखी थीं. इसे लेकर दीपिका को काफी ट्रोल भी किया जा रहा था लेकिन अब इस ट्रोलिंग को देखते हुए दीपिका और शोएब दोनों ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.  

शोएब इब्राहिम ने पोस्ट किया वीडियो

एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शोएब-दीपिका दोनों ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने वही देखा जो उन्हें दिखाया गया है लेकिन असल में वो सही बात और पूरी घटना के बारे में नहीं जानते. इसी के साथ उन्होंने ये साफ भी कर दिया कि लोग भले ही कुछ भी कहे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं उन्होंने माना कि हेटर्स तो वही करते हैं जो उन्हें करना है लेकिन उनके चाहने वाले बहुत हैं. जो उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं. आखिर में उन्होंने कहा – ‘हम जैसे हैं वैसे ही रहेंगे’   

क्या था पूरा विवाद
दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई थी जिसमें दीपिका कक्कड़ का पैर अचानक से मुड़ता है और वो गिरने लगती हैं तभी साथ में चल रहा फैन उन्हें बचाता है लेकिन तभी दीपिका उन पर गुस्सा हो जाती हैं और उन्हें ना छूने के लिए कहती हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि दीपिका ने बेवजह एटीट्यूड दिखाते हुए उन्हें ही डांट दिया जिसने उनकी मदद की. इतना ही नहीं देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें भी होने लगी थीं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

Trending news