शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' के 12 साल, इमोशनल हुई फिल्म की स्टार कास्ट
topStories1hindi561636

शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' के 12 साल, इमोशनल हुई फिल्म की स्टार कास्ट

'चक दे इंडिया' ही वह फिल्म है जिसकी वजह से इन अभिनेत्रियों को दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली. 

शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' के 12 साल, इमोशनल हुई फिल्म की स्टार कास्ट

नई दिल्ली: शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'चक दे इंडिया' को रिलीज हुए 12 साल पूरे हो गए. इस मौके पर फिल्म से जुड़ीं एक्ट्रेस विद्या मालवदे, चित्राशी रावत और सागरिका घटगे ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की यादों को याद किया. 'चक दे इंडिया' ही वह फिल्म है जिसकी वजह से इन अभिनेत्रियों को दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली. 


लाइव टीवी

Trending news