अभिनेता Irrfan Khan के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, जानें किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा
Advertisement

अभिनेता Irrfan Khan के निधन पर शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, जानें किस सेलिब्रिटी ने क्या कहा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है, जिससे सभी सितारे सदमे में हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की निधन की खबर आ रही है. फिल्म डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को कोलोन इंफेक्शन (पेट के संक्रमण) के कारण सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहा से उनकी निधन की खबर आ रही है. इस वक्त पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर हैं. हर कोई इरफान से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इरफान खान के याद में किए गए कुछ ट्वीट...

  1. अभिनेता इरफान खान की निधन की खबर आ रही है
  2. डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है
  3. इरफान खान के याद में किए गए कुछ ट्वीट

अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने ट्वीट कर कहा, 'इरफान खान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले.'

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने ट्विट कर इरफान खान को याद किया, कहा, 'R.I.P इरफान खान एक अभिनेता के रूप में उत्कृष्ट हैं. हमारी फिल्म Hisss में बारीकी से काम किया. हिंदी फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति. पूरे परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना # इरफानखान.'

सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ट्वीट कर कहा, 'विश्वास नहीं हो सकता कि क्या हुआ है. अभी भी सदमे में हूं, मेरे लिए ईमानदारी से इरफान सर, आप हमारे देश में अभिनय के लिए बेंचमार्क थे. इसलिए इस खबर को सुनने के लिए दिल टूट गया. तुम्हारी आत्मा को शान्ति मिले.'

अक्षय कुमार ने लिखा है, ''ऐसी भयानक खबर ... हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे.'' 

 
लता मंगेशकर ने भी जताया दुख, 'बहु गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन की खबर सुनकर  बहूत दुःख हुआ. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पन करती हूं.'

 
महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ''इरफान खान के निधन की खबर मिल रही है .. यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है ..एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. एक विशाल ..
प्रार्थना और दुआ''

अजय देवगन ने कहा है, ''इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया. यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. अपनी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना. RIP इरफान.''

करण जौहर ने लिखा है, ''उन अमिट फिल्म यादों के लिए धन्यवाद .... एक कलाकार के रूप में सिनेमा को बढ़ाने के लिए धन्यवाद ... हमारे सिनेमा को समृद्ध करने के लिए धन्यवाद .... हम आपको बहुत इरफान को याद करेंगे लेकिन हमेशा आपकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी रहेंगे हमारा जीवन ..... हमारा सिनेमा .... हम आपको सलाम करते हैं'' 

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने ट्वीट कर कहा, 'जब हमने सोचा कि 2020 कोई बुरा नहीं हो सकता है, यह हो गया. गंभीर खबर सुनकर दिल टूट गया और चौंक गया.  #IrrfanKhan नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

इरफान बीते लंबे समय से अपना कैंसर का इलाज करा रहे थे. लेकिन बाद में वह एक्टिंग की दुनिया में वापस आए और अपनी अंतिम फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग की. फिल्म बीते महीने ही रिलीज हुई है.

ये भी देखें.... 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news