Bollywood 1000 Core on Sequel: सीक्वल फिल्मों के नाम रहेगा साल 2023, भिड़ेंगे ये 4 दिग्गज एक्टर; बॉलीवुड के दांव पर लगे 1000 करोड़!
Advertisement

Bollywood 1000 Core on Sequel: सीक्वल फिल्मों के नाम रहेगा साल 2023, भिड़ेंगे ये 4 दिग्गज एक्टर; बॉलीवुड के दांव पर लगे 1000 करोड़!

2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई सारी सीक्वल फिल्में रिलीज होंगी. इन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड के दांव पर करोड़ों रुपये लगे हुए हैं.

सलमान खान और सनी देओल

1000 Core on Sequel Films: बीते साल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भुलैया 2' और इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त से पड़े सूखे को खत्म किया. इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस को ना केवल मालामाल कर दिया बल्कि मेकर्स के हौसले को भी बुलंद कर दिया. लेकिन बीते साल जहां केवल 'भूल भुलैया' फिल्म के सीक्वल ने धमाल मचाया...ठीक उसी तरह से ऐसा लगता है कि साल 2023 भी सीक्वल फिल्मों के नाम रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल बॉक्स ऑफिस पर जो भी बिग बजट फिल्में रिलीज हो रही हैं वो सभी सीक्वल हैं. 

ये फिल्में होंगी रिलीज
साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बड़े स्टार्स अपनी सीक्वल फिल्मों को रिलीज करेंगे. इन फिल्मों में  सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2), टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'टाइगर 3', आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' और सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' और 'यारियां 2' हैं. 

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

 

 

1000 करोड़ लगे दांव पर?
किसी भी फिल्म का सीक्वल हिट होगा या फ्लॉप होगा ये कहना वैसे तो मुश्किल होता है. लेकिन कई बार मेकर्स का सीक्वल का दांव इतना जबरदस्त हिट हो जाता है कि बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई होती है. हालांकि देखा जाए तो सीक्वल फिल्मों का सक्सेस रेट काफी ज्यादा हाई होता है. इसी वजह से मेकर्स कहीं ना कहीं फिल्म के हिट होने की गारंटी लेकर फिल्म को बनाते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने कहा- 'साल 2023 में कई मूवी रिलीज को तैयार है. इन फ्रेंचाइजी पर करीबन 1000 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं.'

 

 

 

इन फिल्मों का भी बनेगा सीक्वल?
'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा कई और फिल्मों के सीक्वल की सुगबुगाहट तेज है. इन फिल्मों में 'आशिकी 2', 'ब्रह्मास्त्र 2', 'वेलकम 2 और 'आवारा पागल दीवाना 2' शामिल है.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

 

 

 

 

Trending news