शादी के पांच दिन बाद ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, ना हाथों में दिखा चूड़ा...आईं ट्रोलर्स के निशाने पर
topStories1hindi1548155

शादी के पांच दिन बाद ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, ना हाथों में दिखा चूड़ा...आईं ट्रोलर्स के निशाने पर

Athiya Shetty News: 23 जनवरी को ही अथिया शेट्टी और के एल राहुल शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं अबप शादी के पांच दिन बाद अथिया को मुंबई में स्पॉट किया गया. लेकिन नई नवेली दुल्हन के अपने लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.  

शादी के पांच दिन बाद ही एक्ट्रेस ने उतार फेंका मंगलसूत्र, ना हाथों में दिखा चूड़ा...आईं ट्रोलर्स के निशाने पर

Athiya Shetty Video: सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड के एल राहुल संग सात फेरे ले लिए हैं. दोनों 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं. इस कपल पर मीडिया शुरुआत से हीर नजरे बनाए हुए हैं. वहीं शादी के पांच दिन बाद एक्ट्रेस मुंबई में स्पॉट हुईं लेकिन नई नवेली दुल्हन अपन लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने में भी देर नहीं की. इतना ही नहीं लोगों को अथिया का एटीट्यूड भी रास नहीं आया.


लाइव टीवी

Trending news