सांप मारने का किस्सा सुनाकर पिटे थे Amitabh Bachchan, बेंत से पड़ी थी मार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अनुसार बचपन में उन्होंने अपने स्कूल प्रिंसिपल से सांप मारने के बारे में झूठ बोला था.
- अमिताभ बच्चन ने शेयर किया बचपन का किस्सा
- बोमन ईरानी ने पूछा था बिग बी से स्कूल के दिनों के बारे में
- जानिए कैसे महानायक की हुई थी पिटाई
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) में व्यस्त हैं. जहां इस शो को लोग इसमें पूछे जाने वाले सवालों और लोगों को मिलने वाले पैसों के कारण देखते हैं. लेकिन कई दर्शक ऐसे भी हैं जो इस शो को इसके होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कारण देखते हैं. इस शो में अक्सर कंटेस्टेंट्स से बात करते समय महानायक अपने जीवन से जुड़ी बातें भी शेयर करते हैं. एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने बचपन का एक ऐसा ही मजेदार किस्सा शेयर किया जो सुनकर आप भी हैरत करेंगे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अनुसार बचपन में उन्होंने अपने स्कूल प्रिंसिपल से सांप मारने के बारे में झूठ बोला था. इसके बाद उन्हें सजा के रूप में 6 बेंत मारे गए थे. बिग बी ने यह खुलासा एक्टर बोमन ईरानी के सामने किया. दरअसल हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में बोमन ईरानी भी स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थे.
इस शो में जब बोमन ने अमिताभ बच्चन से उनके स्कूल के दौर के बारे में सवाल किया तो अमिताभ बच्चन यादों में खो गए और एक मजेदार किस्सा सुना डाला. उन्होंने बताया, 'मैं बहुत डरपोक था. स्कूल में बहुत सी चीजें हम चोरी से किया करते थे और कभी किसी को बताते नहीं थे.' उन्होंने आगे बात बढ़ाते हुए कहा, 'एक बार मैं अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था तभी एक सांप देखा और हम डरकर दूर भाग गए. फिर रोड किनारे एक हंटर (शिकारी) को देखा, उससे मदद मांगी, उसने सांप को मार दिया.'
क्यों आया प्रिंसिपल को गुस्सा
अमिताभ बच्चन के अनुसार, जब वह सांप मर गया तो उन्हें लगा कि बहुत बड़ी बात हो गई. इसलिए उन्होंने हॉकी स्टिक निकाली और मरे हुए सांप को उस स्टिक पर लपेट कर स्कूल के आसपास ऐसे घुमाने लगे जैसे कि उन्होंने ही उसे मारा हो. लेकिन उनके इस काम से स्कूल प्रिंसिपल को गुस्सा आ गया. उन्होंने बताया, 'हमारे प्रिंसिपल ब्रिटिशर थे तो स्कूल में एक ब्रिटिश वातावरण था. उनके लिए सच्चाई बहुत जरूरी होती थी. उन्होंने पूछा- 'क्या आप जानते हैं कि आपने कुछ गलत किया है?' हमने कहा- जी हां सर. तब उन्होंने कहा- 'मैं तुम्हे 6 बेंत मारने जा रहा हूं.'
तेल पी हुई छड़ी से पिटाई
अमिताभ बच्चन ने किस्सा सुनाने के बाद उस छड़ी के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि उनकी स्कूल में एक गैरेज था, जिसमें तेल पी हुई छड़ियां रखी रहती थीं. सजा देने के लिए प्रिंसिपल ने उन्हें और उनके दोस्तों को एक ठेले पर झुकने को कहा और पीठ पर छड़ी बरसानी शुरू कर दीं. लेकिन इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बताया कि सिर्फ पिटने से बात नहीं बनती थी, इसके बाद कार्यक्रम ये था होता था कि खड़े होकर बोलना पड़ता था, 'थैंक यू सर.'