Allu Arjun: बॉलीवुड सितारे करते हैं पैसों के लिए तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार, लेकिन शराब के ब्रांड के आगे नहीं झुका ‘पुष्पा’
Advertisement

Allu Arjun: बॉलीवुड सितारे करते हैं पैसों के लिए तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार, लेकिन शराब के ब्रांड के आगे नहीं झुका ‘पुष्पा’

Liquor Brand Endorsement Offer: पुष्पा झुकेगा नहीं. अल्लू अर्जुन की फिल्म का यह डायलॉग लोगों की जुबान पर है. इस सितारे ने हाल में एक शराब ब्रांड की मोटी रकम के लालच में न झुकते हुए, उसका प्रचार न करने का फैसला किया.

 

Allu Arjun: बॉलीवुड सितारे करते हैं पैसों के लिए तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार, लेकिन शराब के ब्रांड के आगे नहीं झुका ‘पुष्पा’

Bollywood Brand Ambassadors: साउथ के कलाकार अगर बॉलीवुड पर भारी पड़ रहे हैं तो इसकी कई वजहें हैं. बॉलीवुड के सितारे जहां पैसों के लिए गुटखा विज्ञापनों में काम करते हुए समाज में युवाओं को गलत संदेश देते हैं, वहीं साउथ के सितारों को अक्सर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते देखा गया है. यही उनकी लोकप्रियता की वजह भी है. फिल्म पुष्पा के स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल में इस बात को फिर सच साबित किया है. उन्हें शराब के एक ब्रांड का विज्ञापन ऑफर हुआ था. लेकिन अल्लू अर्जुन ने यह विज्ञापन करने से मना कर दिया. यह सोचकर कि उनके फैंस उनसे क्या सीखेंगे. उनका मानना था कि उन्हें इस कंपनी का विज्ञापन करते देख फैंस भी इस शराब का सेवन करेंगे और उसके एडिक्ट हो जाएंगे. अर्जुन इस विज्ञापन के लिए मिलने वाली मोटी फीस के आगे भी नहीं झुके.

मिल रही थी कितनी रकम
किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए अल्लू अर्जुन की नॉर्मल फीस साढ़े सात करोड़ रुपये है जबकि कंपनी उन्हें 10 करोड़ ऑफर कर रही थी. उल्लेखनीय है कि इस लिकर ब्रांड से पहले उन्होंने एक तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने से भी इंकार कर दिया था. उन्होंने अपनी टीम से कह दिया है कि वह किसी भी ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करेंगे जो नैतिक और कानूनी रूप से गलत है. अल्लू अर्जुन तंबाकू या उसके किसी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करते और चाहते हैं कि उनके फैंस भी इनकी आदतों से दूर रहे. अल्लू अर्जुन पर्दे पर भी तब तक ऐसे सीन नहीं करते, जब तक वह कहानी या किरदार के लिए बेहद जरूरी न हों. यही कारण है कि अच्छा ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने बिना सोचे-समझे इस ऑफर को ठुकरा दिया.

क्या करते हैं बॉलीवुड स्टार्स
दूसरी ओर बॉलीवुड के स्टार्स को अक्सर पैसों के लिए ऐसी चीजों का प्रचार करते देखा गया है, जो कम से कम नैतिक रूप से सही नहीं माने जाते. इस वजह से इन सितारों की इमेज भी खराब होती है, लेकिन मोटी रकम इन्हें आकर्षित करती है. बीते कुछ वर्षों में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह की छवि इन्हीं वजहों से प्रभावित हुई है. अक्षय कुमार, शाहरुख और अजय देवगन ने मिलकर कुछ समय पहले गुटखे का प्रचार किया था, इससे उनके चाहने वाले काफी नाराज हुए थे. उनके फैंस का कहना था कि बॉलीवुड स्टार्स अपने चाहने वालों को गलत चीजों का सेवन करना सीखा रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news