Famous Actor: 83 की उम्र में चौथी बार 'पापा' बनेंगे ये फेमस एक्टर, 54 साल छोटी गर्लफ्रेंड है प्रेग्नेंट!
Al Pacino Children: हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं. 83 की उम्र में एक्टर चौथी बार पिता बनेंगे. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड 8 महीने प्रेग्नेंट हैं.
Trending Photos
)
Al Pacino Girlfriend: गॉडफादर फेम दिग्गज हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो (Al Pacino) 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह 8 महीने प्रेग्नेंट हैं और कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो अल पचीनो (Al Pacino Movies) करीब एक साल से 29 साल की नूर अल्फल्लाह को डेट कर रहे हैं. हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अल पचीनो इससे पहले भी तीन बार पिता बन चुके हैं.
अल पचीनो के पहले भी हैं तीन बच्चे
एक्टर अल पचीनो (Al Pacino Girlfriend) की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह की प्रेग्नेंसी की खबर सबसे पहले टीएमजेड ने शेयर की थी. कई सोर्स से टीएमजेड को खबर मिली थी कि एक्टर अल पचीनो की गर्लफ्रेंड 8 महीने प्रेग्नेंट हैं. अल पचीनो अगले माह तक चौथी बार पिता बन जाएंगे, इससे पहले एक्टर तीन बच्चों के पिता हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अल पचीनो (Al Pacino Children) और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड जान टैरेंट (33) की एक बेटी है. जान टैरेंट से पहले अल पचीनो बेवर्ली डी'एंजेलो को डेट करते थे, उनसे एक्टर को जुड़वा बच्चे हुए थे, एंटोन और ओलिविया जो अब करीब 22 साल के हैं.
अल पचीनो को इन फिल्मों से मिली पहचान
हॉलीवुड स्टार अल पचीनो (Al Pacino Films) ने कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं. एक्टर ने क्लासिक सीरीज गॉडफादर से दुनियाभर में पहचान बनाई है. इसके अलावा अल पचीने ने स्कारफेस, सेंट ऑफ ए वुमन, हीट, सर्पिको, सी ऑफ लव, द डेविल्स एडवोकेट, द इनसाइर, एंड जस्टिस फॉर ऑल, कार्लिटोज समेत अनेकों फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक्टर की वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, हाउस ऑफ गुच्ची, द पाइरेट्स ऑफ सोमालिया और द आयरिशमैन में नजर आए हैं. हॉलीवुड एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बने रहते हैं.