कंगना के समर्थन में आया ये दिग्गज एक्टर, जानिए अब उन्होंने क्या कहा
Advertisement

कंगना के समर्थन में आया ये दिग्गज एक्टर, जानिए अब उन्होंने क्या कहा

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बीते गुरुवार को कहा था कि भारत को 'असली आजादी' 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, उन्होंने कहा कि 1947 में देश को जो स्वतंत्रता मिली थी वह 'भीख' में मिली थी. इस बयान के समर्थन में अब एक दिग्गज एक्टर ने हामी भरी है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब से 'भीख में मिली आजादी' वाला बयान दिया है वो चर्चा का विषय बन गई हैं. एक बड़ा तबका एक्ट्रेस के खिलाफ उतर आया है, इस बीच एक दिग्गज एक्टर ने कंगना (Kangana Ranaut) को सपोर्ट किया है और उनके पक्ष में अपनी बातें रखी हैं.  

  1. कंगना के सपोर्ट में उतरे विक्रम गोखले
  2. रखी अपने दिल की बात 
  3. कहा-'स्वतंत्रता सेनानियों को बचाया नहीं गया'

कंगना को दिया समर्थन

दिग्गज मराठी अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादास्पद बयान का रविवार को समर्थन किया. महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में गोखले ने कहा कि रनौत ने जो कहा था वह सच है. विक्रम गोखले ने कहा, 'मैं रनौत के बयान से सहमत हूं. हमें (ब्रिटिश राज में) आजादी दी गई थी. कई स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई और उस समय बड़े-बड़े लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया. वे सिर्फ मूकदर्शक बने रहे. इन मूकदर्शकों में बहुत से वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं बचाया जो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रहे थे.

fallback

अमरावती दंगों पर भी कही बात

गोखले (Vikram Gokhale) को मराठी थिएटर, बॉलीवुड और टीवी पर अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत हर राजनीतिक दल विवाद में अपना फायदा देखता है. त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक हिंसा और उसके विरोध में अमरावती तथा अन्य शहरों में हुए बवाल पर पूछे गए सवाल के जवाब में गोखले ने कहा कि सांप्रदायिक दंगे वोट बैंक की राजनीति का नतीजा हैं. उन्होंने कहा, 'हर राजनीतिक दल वह (वोट बैंक की राजनीति) करता है.' महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर गोखले ने कहा कि पूर्व सहयोगी दलों- शिवसेना और भाजपा को देश की भलाई के लिए फिर से साथ आना चाहिए.

fallback

'एयर इंडिया की हालत के लिए राजनेता जिम्मेदार'

गोखले (Vikram Gokhale) ने दावा किया कि एमएसआरटीसी (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) और एयर इंडिया की वर्तमान स्थिति के लिए राजनेता जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एसटी का ब्रांड एंबेसडर था. यह एक बड़ी इकाई है जो महाराष्ट्र में 18,000 से अधिक बसों का संचालन करती है.' एमएसआरटीसी  के हजारों कर्मचारी महाराष्ट्र सरकार के नकदी-संकट वाले उपक्रम के विलय की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.

यह भी पढ़ें- कटे-फटे कपड़े पहनकर लोगों के सामने आईं उर्फी जावेद, आउटफिट देख रह जाएगा मुंह खुला!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news