Laal Singh Chaddha में Aamir Khan की पंजाबी पर उठाए थे Sargun Mehta ने सवाल, अब एक्टर ने दिया करारा जवाब
Aamir Khan sargun Mehta: हाल ही में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने कहा था कि आमिर खान लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में और भी अच्छी पंजाबी बोल सकते थे. अब इस सवाल का जवाब आमिर खान (Aamir Khan) ने दे दिया है. उनके मुताबिक फिल्म देखने के बाद ही जज करना चाहिए.
- लाल सिंह चड्ढा की आलोचना पर आमिर खान का सरगुन मेहता को जवाब
- बोले- 'पहले फिल्म देखें फिर जज करें'
Trending Photos
)
Aamir Khan on Sargun Mehta Criticism: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और फिल्म को लेकर अभी से इतना विवाद देखने को मिल रहा है. कभी फिल्म को बायकॉट करने की बात कही जा रही है तो कहीं आमिर की एक्टिंग पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में टीवी और पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने फिल्म में आमिर खान की पंजाबी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि वो चाहते तो और बेहतर हो सकता था. अब इस सवाल का सटीक जवाब आमिर खान (Aamir Khan) ने दे दिया है.
सरगुन मेहता के सवाल पर आमिर का जवाब
हाल ही में सरगुन मेहता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर देखा जो उन्हें पसंद भी आया लेकिन उन्हें लगा कि आमिर खान पंजाबी और अच्छे से बोल सकते थे. अब जब लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन पर आमिर खान मीडिया से मुखातिब हुए तो मीडिया ने ये बात आमिर के सामने रखी और इस पर अभिनेता ने रिप्लाई भी कर दिया. आमिर खान ने बताया कि ट्रेलर महज चंद मिनटों का होता है जबकि फिल्म ढाई घंटे की होती है. ऐसे में पहले फिल्म देखें और फिर ही किसी को जज करें. उन्होंने ये भी कहा कि इससे ज्यादा पंजाबी वो फिल्म में बोलते तो शायद लोगों को समझ ही नहीं आती.
11 अगस्त को रिलीज हो रही है फिल्म
आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की रक्षाबंध भी रिलीज होगी और देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी नजर आता है. बात लाल सिंह चड्ढा की करें तो फिल्म 4 साल में बनकर तैयार हुई है जिसके लिए आमिर ने खूब खून पसीना बहाया है ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर