रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थीं Shamita Shetty, शख्स बाहों में भरकर ले गया कार तक, फिर चूमकर...देखते रह गए लोग!
topStories1hindi1548192

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थीं Shamita Shetty, शख्स बाहों में भरकर ले गया कार तक, फिर चूमकर...देखते रह गए लोग!

Viral Video:  देर रात पार्टी करने पहुंचीं शमिता शेट्टी रेस्टोरेंट के बाहर कार का इंतजार कर रही थीं लेकिन तभी उनके साथ कुछ जिसे देखकर सड़क पर खड़े लोग भी हैरान रह गए.

रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थीं Shamita Shetty, शख्स बाहों में भरकर ले गया कार तक, फिर चूमकर...देखते रह गए लोग!

Shamita Shetty News: शमिता शेट्टी बॉलीवुड की पार्टी गर्ल हैं. अक्सर उन्हें डिनर और लेट नाइट पार्टी में स्पॉट किया जाता है. शुक्रवार को भी वीकेंड इन्जॉयमेंट के लिए पहुंचीं शमिता शेट्टी के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए. हसीना जब कार का वेट कर रही थीं तो एक शख्स उन्हें बांहों में भरकर गाड़ी तक ले गया और चूमकर अलविदा भी कह दिया. एक्ट्रेस तो इससे  शॉक्ड हुई हीं लेकिन वहां मौजूद लोगों के होश ये देखकर उड़ गए कि आखिर ये हो क्या रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news