Films on OTT: अगस्त का महीना है शानदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 3 नई बॉलीवुड फिल्में!
trendingNow11816439

Films on OTT: अगस्त का महीना है शानदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 3 नई बॉलीवुड फिल्में!

August का महीना फैंस के लिए ओटीटी पर तीन नई फिल्मों का तोहफा लेकर आया है. खबरों की मानें तो ओटीटी पर जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली तीन फिल्में रिलीज हो सकती हैं.जानिए इन तीन फिल्मों के बारे में.

 

Films on OTT: अगस्त का महीना है शानदार, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 3 नई बॉलीवुड फिल्में!

3 New Bollywood Films on OTT: थियेटर में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड की तीन नई फिल्में ओटीटी पर अगस्त महीने में रिलीज होने वाली हैं. इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया है और अब ओटीटी पर धूम पर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. जानिए ये तीन नई फिल्में कौन सी हैं और कब और किस प्लेटफॉर्म पर आप इन फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं.

जरा हटके जरा बचके

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म की लाइट कहानी और शादीशुदा जोड़े की नोकझोंक दिखाई गई है जिसने दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरा हटके जरा बचके फिल्म इसी महीने 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है. लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

 

 

आदिपुरुष
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खूब बवाल मचा. इस फिल्म में ना केवल डायलॉग्स बल्कि कई ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देखकर दर्शक आहत हुए. हालांकि बवाल के बाद कुछ बदलाव भी किए गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म करीबन 700 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और कलेक्शन 450 में ही सिमट गया. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि ये फिल्म 1 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी लेकिन रिलीज नहीं हो पाई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी महीने यानी अगस्त में रिलीज होगी लेकिन प्लेटफॉर्म अमेजन की जगह नेटफ्लिक्स हो सकता है. इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

 

 

 

 

सत्यप्रेम की कथा
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा ' (Satyaprem Ki Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था. इसके साथ ही क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की थी. ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के ओटीटी राइट्स करीबन 50 करोड़ में बिके हैं और अगस्त महीने में ये जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है. लेकिन इसी भी लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Trending news