कानों में झुमके, गले में नींबू की माला...Allu Arjun के Pushpa लुक वायरल; देख बोले फैंस- ‘असली अवतार अब दिखेगा’
Allu Arjun Pushpa 2 Look: पुष्पा 2 के टीजर के बाद अब अल्लू अर्जुन ने फिल्म से अपना ऐसा लुक शेयर किया है जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. जबरदस्त अंदाज देख लोगों ने कह दिया है कि असली अवतार तो अब देखने को मिलेगा.
Trending Photos
)
Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी पुष्पा 2 को लेकर छाए हुए हैं. अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है लेकिन टीजर के बाद अब अल्लू अर्जुन ने खुद फिल्म से अपना एक अलग ही लुक शेयर कर अपने चाहनेवालों को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. अपने इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन ने फिल्म से अपना अलग ही रूप दिखाया है
साड़ी और झमकों में दिखा पुष्पा
जैसे ही अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर किया तो कमेंट की भी बाढ़ सी आ गई. लोग इस लुक को देखकर हैरान रह गए हैं.
लोगों को भाया पुष्पा का टीजर
अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 का टीजर भी इनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है. जिसे देखकर भी फैंस फूले नहीं समां रहे. काफी समय से फिल्म की पहली झलक का इंतजार हो रहा था और अब फाइनली जब 3 मिनट14 सेकेंड का टीजर सामने आया तो लोगों को ये काफी पसंद आया है. अब फैंस इसके रिलीज के लिए बेकरार हो उठे हैं. लेकिन फिल्म रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. खबर है कि इस साल के आखिर तक इसे सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है. पुष्पा पार्ट 1 दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और ये ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसे साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया. इसके गाने जबरदस्त हिट रहे थे जिन पर देसी ही नहीं बल्कि विदेशी स्टार भी जमकर थिरके. खासतौर से श्रीवल्ली, सामी सामी और ओ अंटावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे