Quiz: कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं? सही जवाब दें, तो जानें
Advertisement

Quiz: कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं? सही जवाब दें, तो जानें

ये सवाल आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी पूछ सकते हैं.

Quiz: कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं? सही जवाब दें, तो जानें

नई दिल्ली: Quiz: 90 के दशक के बच्चों के लिए क्विज एक ऐसा खेल था, जो गर्मियों की छुट्टियों में खूब खेला जाता था. इस खेल फायदा ये होता था कि बच्चों की मानसिक क्षमता बढ़ जाती थी. टीवी पर भी कई किस्म के क्विज शो आते रहे हैं. ऐसे हम भी लॉकडाउन के इस समय आपके लिए क्विज लेकर आए हैं. कुछ सवाल है, जिनके जवाब उनके साथ दिए गए हैं. पहले सवाल पढ़िए और सोचिए क्या आप इसका जवाब जानते हैं. फिर जवाब से मिलाने की कोशिश कीजिए. ये सवाल आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी पूछ सकते हैं. 

सवाल: कौन सी चीज है जो पानी में भी जलती है?
जवाब: सोडियम

सवाल: वह कौन सा जीव है जो नर से मादा बन सकता है.
जवाब: ऑक्टोपस

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने के पर इंसानों के जैसा रोता है?
जवाब: भालू

सवाल: कौन सा जानवर है जो एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता?
जवाब: चीटीं

सवाल:  मॉनसून को प्रभावित करने वाली प्रशांत महासागर की दो हवाएं का नाम
जवाब: एल नीनो और ला नीना

सवाल: दुनिया का कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब: मधुमक्खी

सवाल: कौन-सा जानवर है, जो कभी नहीं मरता?
जवाब: जेलीफिश

सवाल: मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन-सा है?
जवाब: डॉल्फिन

सवाल: मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है? 
जवाब: 8 ग्राम 

Trending news