KVS; कक्षा 1 में दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Advertisement

KVS; कक्षा 1 में दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

KVS Class 1 Admission 2022: केवीएस की तरफ से आज पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे केंद्रिय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

KVS; कक्षा 1 में दाखिले के लिए आज जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली: केंद्रिय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से आज यानी 6 मई 2022 को पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. केवीएस की ओर से जारी किए गए रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार कक्षा 1 के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी की जाएगी. अभिभावकों से अनुरोध है कि वे केंद्रिय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लिस्ट के जारी होते ही अभिभावक अपने बच्चे का नाम उसमें देख सकते हैं.   

केवीएस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, पहली कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट जारी होते ही संबंधित स्कूलों को चयनित छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करनी होगी. प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए संबंधित स्कूलों को निर्देशित किया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद अगर केंद्रिय विद्यालयों में सीटें खाली बचती हैं तो केंद्रिय विद्यालय संगठन कक्षा 1 में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. बता दें कि तीसरी मेरिट लिस्ट 10 मई 2022 को जारी की जाएगी.

DU Admission 2022: यूजी ए़डमिशन पर डीयू प्रशासन और स्टीफंस कॉलेज की ठनी, जानें पूरा मामला

ऐसे देखें दूसरी मेरिट लिस्ट
1. सबसे पहले अभिभावकों को केंद्रिय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वाबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर लॉग इन करना होगा.     
2. इसके बाद "कक्षा 1 दाखिले" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
3. अब आप अपने राज्य का चयन करें. 
4. इसके बाद आप संबंधित केंद्रिय विद्यालय का चयल करें और सर्च के बटन पर क्लिक करें.   
5. अब आपको "केवीएस कक्षा 1 प्रवेश लॉटरी परिणाम 2022" के लिए कई लिंक प्राप्त होंगे. 
6. इसके बाद आप संबंधित श्रेणी लिंक पर क्लिक करें और अपने बच्चे या वार्ड की चयन स्थिति की जांच करें.
7. अगर आपके बच्चे का चयन हो जाता है, तो आप अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित स्कूल से संपर्क करें.   
8. आप भविष्य के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट का एक प्रिंटआउट ले कर रख सकते हैं.

Trending news