BSEB Bihar Board Topper 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक में रामायणी अव्वल, टॉप 5 में 4 छात्राएं शामिल
Advertisement

BSEB Bihar Board Topper 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक में रामायणी अव्वल, टॉप 5 में 4 छात्राएं शामिल

बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 3 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने की.  

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं के 16.49 लाख विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने की. बीएसईबी ने ठीक 3 बजे अपनी ऑफिशियस वेबसाइट पर बोर्ड के रिजल्ट जारी किए है. छात्र बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड से 10वीं में 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसी के साथ औरंगाबाद जिले के दाउद नगर की रामयणी राय ने टॉप किया है. वहीं इस बार टॉप 5 में 4 छात्राओं ने जगह बनाई है.

इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा में करीब 8 छात्र टॉप 5 रैंक में शामिल हैं. जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम के अनुसार करीब 47 छात्रों ने टॉप 10 रैंक में अपनी जगह बनाई है. आपको बतो दें कि इस बार बीएसईबी की तरफ आयोजित मैट्रिक परीक्षा में पटेल हाई स्कूल, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है.  

वहीं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, नवादा की सानिया कुमारी और न्यू अपग्रेड हाई स्कूल, मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर ने एक साथ 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल, औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. बाकी टॉपर्स की पूरी लिस्ट जल्द ही बीएसईबी की ऑफिशियस वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपडेट की जाएगी. 

आपको बतो दें कि इस बार कुल 4,24,597 छात्र फर्सट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं करीब 5,10,411 छात्र सेकेंड डिवीजन से और 3,47,637 छात्र थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि इस बार 4,326 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. 

इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच राज्य भर के 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 16,11,099 छात्र उपस्थित हुए थे और इनमें से करीब 12,86,971 छात्र सफल हुए हैं. आपको बता दें कि इस बार कुल 6,08,861 छात्राओं और 6,78,110 छात्रों ने परीक्षा पास की हैं.

Trending news