बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां करें चेक
Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां करें चेक

बिहार बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम की परीक्षा क्रमश: 25 अप्रैल और 4 मई को आयोजित होंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. शिफ्ट एक परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक होगी. वहीं, शिफ्ट दो की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक होगी.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. बिहार बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEB) ने 12वीं कपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने 2022 की कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन किया है, वे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड के शेड्यूल के मुताबिक कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम की परीक्षा क्रमश: 25 अप्रैल और 4 मई को आयोजित होंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. शिफ्ट एक परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक होगी. वहीं, शिफ्ट दो की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक होगी.

इस साल, छात्रों को कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम्स के लिए 15 मिनट लंबी 'कूल ऑफ' अवधि दी जा रही है. 15 मिनट की इस 'कूल ऑफ' अवधि का उपयोग छात्र केवल प्रश्न पत्र को पढ़ने, सोचने और अपने उत्तरों की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं. छात्रों को इन 15 मिनट में चर्चा करने या उत्तर लिखने की अनुमति नहीं है.

आपको बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 26 मार्च, जबकि 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. बिहार बोर्ड देश पहला ऐसा बोर्ड है, जो 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है.

 

Trending news