CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से होंगे एग्जाम
CBSE Board Exam 2023 Admit Card: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं.
Written ByArti Azad|Last Updated: Feb 08, 2023, 03:36 PM IST
CBSE Board Exam 2023 Admit Card Released: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अहम सूचना है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लाखों स्टूडेंट्स बड़ी बेसब्री से परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हुआ. दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2023) के लिए एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने जा रही है.
स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड बोर्ड (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपकी सहूलियत के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने का आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें...
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023
इस साल सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक किया जाएगा. वहीं, सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया जाना है.
इस बात का भी ध्यान रहें
परीक्षा देने जाने से पहले छात्र सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें. इन नियमों की अनदेखी करने पर स्टूडेंट को परीक्षा में बैठने में मुश्किल आ सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
इसके बाद 'Pariksha Sangam' टैब पर क्लिक करें.
अब 'Schools' पर जाएं - 'Pre-exam activities' - 'Admit Card, Centre Material for Main Exam 2023' पर क्लिक करें.
अब लॉगइन करने के लिए अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.