छत पर हाथ में लेकर 7 एमएम की पिस्तौल से रील बना रहा था 13 साल का लड़का, अचानक चल गई गोली
Advertisement
trendingNow12526287

छत पर हाथ में लेकर 7 एमएम की पिस्तौल से रील बना रहा था 13 साल का लड़का, अचानक चल गई गोली

Bengal teenager shot dead: पश्चिम बंगाल में रील बनाने का शौक बहुत ही महंगा पड़ा. और एक बच्चे की जान चली गई. छात्र अपने घर की छत पर रील बना रहा था. उसके हाथ में पिस्टल थी. मगर इस दौरान अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई. जानें पूरा मामला.

छत पर हाथ में लेकर 7 एमएम की पिस्तौल से रील बना रहा था 13 साल का लड़का, अचानक चल गई गोली

Bengal teenager shot dead while shooting reels with handgun: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रील के शौक ने एक 13 साल के बच्चे की जान ले ली. आठवीं कक्षा का छात्र पिस्टल के साथ अपनी छत पर रील बना रहा था. तभी खोपड़ी में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.

बंगाल के मालदा का मामला
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पिस्तौल के साथ रील बनाते समय गोली चल जाने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के कालियाचक इलाके में गुरुवार दोपहर को उस दौरान हुई जब किशोर अपने घर पर पिस्तौल के साथ रील बना रहा था, लेकिन दुर्घटनावश गोली चल गई. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सैफुल इस्लाम (13) के रूप में हुई है.

7 एमएम की पिस्तौल से गोली चल गई
वह कालियाचक पुलिस थाने के अंतर्गत श्रीरामपुर का निवासी था. अधिकारी ने बताया कि वह अपने घर की छत पर पिस्तौल से रील बना रहा था तभी 7 एमएम की पिस्तौल से गोली चल गई और यह उसके सिर में लग गई. उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर नाबालिग के पड़ोसी और परिवार के सदस्य छत पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने इस्लाम को मृत घोषित कर दिया.

पिस्तौल कहां से आई?
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रह हैं कि यह पिस्तौल कहां से आई क्योंकि इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. ’’ पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक अन्य नाबालिग को पकड़ा है. वह इस्लाम का दोस्त बताया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि मृतक मोबाइल का आदी था और जब दुर्घटनावश गोली चली तब वह रील बना रहा था.  शुरुआत में यह माना गया कि घटना के समय इस्लाम अकेला था, लेकिन पूछताछ करने के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया नाबालिग भी वहां मौजूद था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मची अफरा-तफरी के बीच वह मौके से फरार हो गया था. इनपुट भाषा से

Trending news