Video: नोएडा में पालतू कुत्ते को पीटने वाले पर FIR, बाल लंबे कर महिलाओं के कपड़े पहनता है ये शख्स
Advertisement
trendingNow12524785

Video: नोएडा में पालतू कुत्ते को पीटने वाले पर FIR, बाल लंबे कर महिलाओं के कपड़े पहनता है ये शख्स

Man Caught On Camera Abusing Pet Dog: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में एक कुत्ते को घसीटता हुआ और उस पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक महिला भी दिख रही है, जो उसके बगल में खड़ी है, लेकिन वह कुत्ते की मदद के लिए कुछ नहीं कर रही है.

Video: नोएडा में पालतू कुत्ते को पीटने वाले पर FIR, बाल लंबे कर महिलाओं के कपड़े पहनता है ये शख्स

Man booked for thrashing pet dog: इंसान जानवरों के प्रति कितना क्रूर होता जा रहा है इस बात का अंदाजा नोएडा में घटित घटना से लगाया जा सकता है. इस घटना में तो दरिंदगी की हद ही पार कर दी गई. एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की निर्ममता से पिटाई की. पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति के खिलाफ अपने पालतू कुत्ते को कथित तौर पर पीटने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस घटना से जुड़ा एक वीड़ियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को कुत्ते को पीटते और उसे जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है.

कुत्ते को घसीट कर मारता शख्स
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के एक निवासी पर पशु क्रूरता के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपने घर की बालकनी में एक कुत्ते को घसीटता हुआ और उस पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक महिला भी दिख रही है, जो उसके बगल में खड़ी है, लेकिन वह कुत्ते की मदद के लिए कुछ नहीं कर रही है.

वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाली पशु कार्यकर्ता कावेरी राणा ने कहा कि यह वीडियो सेक्टर 10 के महागुन मंत्रा के एक निवासी ने मंगलवार रात को रिकॉर्ड किया था. राणा ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से अदालतों में स्थिति रिपोर्ट के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाऊंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि जिले में पशु क्रूरता के खिलाफ एक मिसाल कायम हो."

घटन महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुई
इकोटेक-तीन थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें महिला जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति कुत्ते को पीटता हुआ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि घटना महागुन मंत्रा सोसाइटी में हुई और व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता के रूप में हुई है.

महिलाओं की तरह पहनता है कपड़े
अधिकारी ने बताया, “सोशल मीडिया पर प्रसारित धुंधले वीडियो में कुत्ते को पीटने वाला आरोपी एक महिला लग रही थी लेकिन जांच में सामने आया कि वह एक पुरुष है, जो महिलाओं के कपड़े पहनता है और उसके बाल लंबे हैं.” इस वीडियो के सामने आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया. टंडन ने आरोपी के खिलाफ ‘सख्त कार्रवाई’ की मांग की. इनपुट भाषा से भी

Trending news