PAK vs AFG World Cup 2019: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
Advertisement

PAK vs AFG World Cup 2019: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया

विश्व कप में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान  ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया.

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

नई दिल्ली/लीड्स: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019)  लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan)  के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. अफागनिस्तान से मिले 228 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 230 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 49 रन,  बाबर आजम ने 45 रन और इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट और राशिद खान ने एक विकेट लिया. 

29 June 2019
22:20 PM

पाकिस्तान 230/7 (49.4 ओवर)
आखिरी ओवर में गुलबदीन नईब को इमाद वसीम ने चौका लगाकर पाकिस्तान को तीन विकेट से जीत दिलाई.  इमाद वसीम- 49 रन. वहाब रियाज- 15 रन.

22:13 PM

पाकिस्तान 222/7 (49 ओवर)
48वें ओवर में मुजीब ने दो रन दिए. उसके बाद राशिद के ओवर में वहाब ने छक्का लगाया. इस ओवर में 10 रन आए अब पाकिस्तान को छह गेंदों में छह रन चाहिए थे.  इमाद वसीम- 42 रन. वहाब रियाज- 14 रन.

21:59 PM

पाकिस्तान 210/7 (47 ओवर)
46वें ओवर में इमाद ने नईब को तीन चौके लगाकर 18 रन बटोर कर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ा दी. इसके बाद राशिद के ओवर में शादाब खान ने चौका लगाया. इसी ओवर में शादाब खान रन आउट हो गए. इसके बाद इसी ओवर में रियाज ने भी चौका लगाया. अब पाकिस्तान को 18 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे.  इमाद वसीम- 41 रन. वहाब रियाज- 4 रन.

 

21:53 PM

पाकिस्तान 182/6 (45 ओवर)
राशिद खान ने अपने ओवर में छह रन दिए. 45वें ओवर में शिनवारी ने दो रन दिए. पाकिस्तान को 30 गेंदों में 46 रन चाहिए थे. इमाद वसीम- 23 रन. शादाब खान- 8 रन.

21:44 PM

पाकिस्तान 174/6 (43 ओवर)
शिनवारी ने 41वें ओवर में चार रन दिए. फिर नईब के ओवर में इमाद ने चौका लगाया. मुजीब के ओवर में 5 रन आए.  अब पाकिस्तान को जीत के लिए 43 गेंदों पर 54 रन की जरूरत थी. इमाद वसीम- 18 रन. शादाब खान- 4 रन.

21:42 PM

पाकिस्तान 157/6 (40 ओवर)
39 ओवर में सरफराज अहमद रन आउट हो गए. सरफराज 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मुजीब ने एक रन दिया.  इमाद वसीम- 5 रन. शादाब खान- 0 रन.

21:25 PM

पाकिस्तान 154/5 (38 ओवर)
नबी ने 36 वें ओवर में केवल दो रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने दो रन दिए. 38वें ओवर में सरफराज ने एक चौका निकाला. नईब के ओवर में पाकिस्तान के 150 रन पूरे हुए. सरफराज अहमद- 17 रन. इमाद वसीम- 3 रन.

21:14 PM

पाकिस्तान 142/5 (35 ओवर)
नबी ने 34वें ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद राशिद खान ने हैरिस सुहैल को एलबीडब्ल्यू कर दिया. हैरिस सुहैल ने 27 रन बनाए. सरफराज अहमद- 10 रन.

21:07 PM

पाकिस्तान 135/4 (33 ओवर)
31वें ओवर में शिनवारी ने अपनी ही गेंद पर सरफराज का कैच छोड़ा. इस ओवर में 5 रन आए. इसके बाद नबी ने तीन रन दिए. फिर शिनवारी ने तीन रन दिए. हैरिस सुहैल- 25 रन. सरफराज अहमद- 6 रन.

20:56 PM

पाकिस्तान 124/4 (30 ओवर) -हफीज आउट
29वें ओवर में शिनवारी ने तीन रन दिए. फिर 30वें ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब ने हफीज को शाहीदी के हाथों कैच करा दिया. हफीज 19 रन बनाकर आउट हुए. मुजीब के इस ओवर में तीन रन आए. हैरिस सुहैल- 19 रन. सरफराज अहमद- 2 रन.

20:49 PM

पाकिस्तान 118/3 (28 ओवर)
नईब ने 26वें ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद हैरिस ने शिनवारी को और उसके अगले ओवर में नईब को एक-एक चौका लगाया.  हैरिस सुहैल- 17 रन. मोहम्मद हफीज- 17 रन.

20:43 PM

पाकिस्तान 103/3 (25 ओवर)- पाकिस्तान के 100 रन पूरे
24वें ओवर में नबी ने दो रन दिए. उसके बाद शिनवारी के ओवर में हफीज ने चौका लगाकर पाकिस्तान के 100 रन पूरे किए. हैरिस सुहैल- 6 रन. मोहम्मद हफीज- 15 रन.

20:40 PM

पाकिस्तान 94/3 (23 ओवर)
21वें ओवर में राशिद खान ने 3 रन दिए उसके बाद नबी ने एक रन दिया. फिर समिउल्लाह शिनवारी ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. हैरिस सुहैल- 4 रन. मोहम्मद हफीज- 8 रन.

20:38 PM

पाकिस्तान 87/3 (20 ओवर)
19वें ओवर में राशिद खान ने दो रन दिए. उसके बाद नबी के ओवर से तीन रन आए. हैरिस सुहैल- 2 रन. मोहम्मद हफीज- 3 रन.

20:09 PM

पाकिस्तान 82/3 (18 ओवर)
 16वें ओवर में मोहम्मद नबी ने एक रन देने के बाद इमाम उल हक को स्टंप कराया. इमाम ने 36 रन बनाए. इस के बाद राशिद के ओवर से 9 रन आए जिसमें बाबर का चौका शामिल था. इसके बाद 18वें ओवर में  मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया. बाबर ने 45 रन बनाए. हैरिस सुहैल- 1 रन. मोहम्मद हफीज- 0 रन.

20:06 PM

पाकिस्तान 71/1 (15 ओवर)
14वें ओवर में नबी ने 4 रन दिए. इसके बाद बाबर ने राशिद खान के पहले ओवर में चौका निकाला. इमाम उल हक- 36 रन. बाबर आजम- 35 रन.

19:48 PM

पाकिस्तान 60 (13 ओवर)
11वें ओवर में मुजीब  ने तीन रन दिए और पाकिस्तान के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद मोहम्मद नबी ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए. 13वें ओवर में नईब ने छह रन दिेए. इमाम उल हक- 33 रन. बाबर आजम- 27 रन

19:42 PM

पाकिस्तान 49/1 (10 ओवर)
9वें ओवर में मुजीब ने तीन रन दिए. इसके बाद नईब ने चार रन दिए. इमाम उल हक- 16 रन. बाबर आजम- 23 रन.

19:31 PM

पाकिस्तान 42/1 (8 ओवर)
गुलबदीन नईब ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. इसके बाद मुजीब ने मेडन ओवर फेंका. फिर इमाम ने नईब को दो चौके लगाए. इमाम उल हक- 22 रन. बाबर आजम- 20 रन.

19:29 PM

पाकिस्तान 30/1 (5 ओवर)
चौथे ओवर में बाबर ने हामिद को दो चौके लगाए. इसके बाद मुजीब ने 4 रन दिए. इमाम उल हक- 11 रन. बाबर आजम- 19 रन.

19:18 PM

पाकिस्तान 17/1 (3 ओवर)
इमाम उल हक ने दूसरे ओवर में हामिद हसन और उसके बाद मुजीब उर रहमान को एक-एक चौका लगाया.  इमाम उल हक- 9 रन. बाबर आजम- 8 रन.

18:39 PM

पाकिस्तान 6/1 ( ओवर)
मुजीब उर रहमान ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर फखर जमां को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद बाबर आजम ने एक चौका निकाला. इमाम उल हक- 0 रन. बाबर आजम- 6 रन.

18:34 PM

अफगानिस्तान 227/9 (50 ओवर) 
49वें ओवर में रियाज ने हामिद को बोल्ड किया. आखिरी ओवर में मुजीब ने आमिर को चौका लगाया. आमिर ने छह रन दिए. समिउल्लाह शिनवारी- 19 रन. मुजीब उर रहमान- 7 रन.

18:17 PM

अफगानिस्तान 218/8 (48 ओवर) 
46वें ओवर में राशिद खान ने मोहम्मद आमिर को चौका लगाया. उसके बाद शाहीन अफरीदी ने राशिद खान को फखर जमां के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिराया. इसके बाद शिनवारी ने आमिर को चौका लगाया.  समिउल्लाह शिनवारी- 18 रन. हामिद हसन- 1 रन.

18:15 PM

अफगानिस्तान 203/7 (45 ओवर) 
44वें ओवर में शादाब ने 5 रन दिए. उसके बाद शाहीन के ओवर में नजीबुल्लाह ने चौका लगाकर अपनी टीम के 200 रन पूरे किए और अगली ही गेंद पर वे बोल्ड हो गए. नजीबुल्लाह 42 रन बनाकर आउट हुए. समिउल्लाह शिनवारी- 11 रन. राशिद खान- 1 रन.

18:12 PM

अफगानिस्तान 192/6 (43 ओवर) 
41वें ओवर में शाहीन ने एक रन और फिर शादाब ने 5 रन दिए. फिर शाहीन ने अपने ओवर में शिनवारी का कैच छोड़ा. नजीबुल्लाह जादरान- 36 रन. समिउल्लाह शिनवारी- 7 रन.

17:48 PM

अफगानिस्तान 184/6 (40 ओवर) 
39वें ओवर में रियाज ने 3 रन दिए. इसके बाद शादाब खान ने 3 रन दिए. नजीबुल्लाह जादरान- 33 रन. समिउल्लाह शिनवारी- 3 रन.

17:42 PM

अफगानिस्तान 178/6 (38 ओवर) 
36वें ओवर में नबीजुल्लाह ने इमाद को चौका लगाया. उसके बाद वहाब रियाज ने नबी को फाइन लेग पर आमिर के हाथों लपकवाया. नबी 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नजीबुल्लाह ने इमाद को दो चौके लगाए. नजीबुल्लाह जादरान- 30 रन. समिउल्लाह शिनवारी- 1 रन.

17:41 PM

अफगानिस्तान 159/5 (35 ओवर) 
34वें ओवर में नजीबुल्लाह ने आमिर को चौका लगाया और अपनी टीम के 150 रन पूरे किए. वहाब के ओवर में लेग बाय का चौका निकला. ओवर में 7 रन आए. मोहम्मद नबी- 14 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 15 रन.

17:28 PM

अफगानिस्तान 145/5 (33 ओवर)
31वें ओवर में नजीबुल्लाह ने शाहीन को चौका लगाया. उसके बाद आमिर ने केवल दो रन दिए. इसके बाद शाहीन ने तीन रन दिए. मोहम्मद नबी- 10 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 10 रन.

17:10 PM

अफगानिस्तान 134/5 (30 ओवर)
28वें ओवर में शादाब खान ने केवल एक रन दिया. उसके बाद शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने 4-4 रन दिए. मोहम्मद नबी- 7 रन. नजीबुल्लाह जादरान- 3 रन.

17:10 PM

अफगानिस्तान 125/5 (27 ओवर)
26वें ओवर में दबाव पाकिस्तान के काम आया और असगर शादाब की गेंद पर बोल्ड हो गए. असगर ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. इसी ओवर में इकराम अंपायर्स कॉल में एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए. लेकिन अगले ही ओवर में इमाद ने इकराम को डीप में हफीज के हाथों कैच कराया. इकराम 24 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद नबी- 3 रन.

17:09 PM

अफगानिस्तान 120/3 (25 ओवर)
शादाब खान ने 24वें ओवर में और इमाद ने 25वें ओवर में 3-3 रन दिए. इकराम अली खिल- 22 रन. असगर अफगान- 42 रन.

16:37 PM

अफगानिस्तान 114/3 (23 ओवर)
21वें ओवर में रियाज ने तीन रन दिए. उसके बाद शादाब के ओवर में चार और इमाद के ओवर में 3 रन आए. इकराम अली खिल- 18 रन. असगर अफगान- 40 रन.

16:37 PM

अफगानिस्तान 104/3 (20 ओवर)
19 वें ओवर में असगर ने रियाज को चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. इसके बाद शादाब वे 20वें ओवर में 3 रन दिए. इकराम अली खिल- 13 रन. असगर अफगान- 35 रन.

16:36 PM

अफगानिस्तान 96/3 (18 ओवर)
शादाब खान के पहले ओवर में असगर ने चौका लगाया. इसके बाद रियाज ने अपने ओवर में एक रन दिया. फिर 18वें ओवर में असगर ने शादाब को एक चौका और एक छक्का लगाया.  इकराम अली खिल- 12 रन. असगर अफगान- 28 रन.

16:11 PM

अफगानिस्तान 77/3 (15 ओवर)
13वें ओवर में हफीज ने 5 रन दिए. इसके बाद असगर अफगान ने इमाद वसीम को छक्का लगाया. इसके बा इकारम ने वहाब के पहले ओवर में एक चौका निकाला. इकराम अली खिल- 11 रन. असगर अफगान- 11 रन.

16:11 PM

अफगानिस्तान 57/3 (12 ओवर)
11वें ओवर में अफगानिस्तान के 50 रन पूरे हुए. हफीज ने इस ओवर में 5 रन दिए. इसके बाद इमाद वसीम को चौका लगाकर रहमत शाह बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गए. शाह ने 43 गेंदों में 35 रन बनाए. इकराम अली खिल- 3 रन.

16:10 PM

अफगानिस्तान 46/2 (6-10 ओवर)
छठे ओवर में आमिर ने एक रन दिया. इस ओवर में इकराम को फील्ड अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन वे रीव्यू में बच गए. इसके बाद रहमत शाह ने अफरीदी के ओवर में चौका लगाकर 7 रन निकाले. 8वें ओवर में आमिर ने फिर एक ही रन दिया. 9वें ओवर में रहमत शाह ने अफरीदी को चौका लगाकर 5 रन निकाले. इसके बाद इमाद वसीम ने केवल एक रन दिया. रहमत शाह- 27 रन. इकराम अली खिल- 0 रन.

15:23 PM

अफगानिस्तान 31/2 (1-5 ओवर)
पहले ओवर में इमाद वसीम ने 5 रन दिए. दूसरा ओवर मोहम्मद आमिर ने मेडन फेंक कर अपने स्पेल की शुरुआत की. इसके बाद नईब ने वसीम को चौका लगाया. चौथे ओवर में रहमत शाह ने आमिर को दो चौके लगाए. इसके बाद नईब ने शाहीन के पहले ओवर में दो चौके लगाए जिसके बाद वे कप्तान सरफराज को विकेट के पीछे कैच दे बैठे. नईब ने 15 रन बनाए. उसकी अगली ही गेंद पर हशमतुल्लाह शाहीदी ने मिड ऑन पर इमाद वसीम को कैच किया. इसके बाद इकराम अली खिल को लेग बाय से चौका मिला. शाहीन ने अपने ओवर में 14 रन दिए.  रहमत शाह- 12 रन. इकराम अली खिल- 0 रन.

15:21 PM

अफगानिस्तान 9/0 (3 ओवर)
दूसरा ओवर मोहम्मद आमिर ने मेडन फेंक कर अपने स्पेल की शुरुआत की. इसके बाद नईब ने वसीम को चौका लगाया. गुलबदीन नईब- 5 रन. रहमत शाह- 4 रन.

15:07 PM

अफगानिस्तान 5/0 (1 ओवर)
इमाद वसीम ने पहले ओवर में 5 रन दिए. गुलबदीन नईब- 1 रन. रहमत शाह- 4 रन.

15:06 PM

टीमों में बदलाव
अफगानिस्तान की टीम ने केवल एक बदलाव किया है. दौलत जादरान की जगह हामिद हसन को टीम में शामिल किया गया है. वहीं पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

Trending news