Pathaan Sequel: पठान से ज्यादा चमक रहा जॉन का नाम, सीक्वल से पहले प्रोड्यूसर को करना होगा यह काम
topStories1hindi1555602

Pathaan Sequel: पठान से ज्यादा चमक रहा जॉन का नाम, सीक्वल से पहले प्रोड्यूसर को करना होगा यह काम

Shah Rukh Khan: बॉक्स ऑफिस पर पठान की रफ्तार बरकरार है, लेकिन धीरे-धीरे अब शाहरुख खान से ज्यादा चर्चा लोग जॉन अब्राहम की कर रहे हैं. जॉन की खलनायकी से दर्शक तो इंप्रेस हैं ही, अब निर्माता-निर्देशक भी स्पाईवर्स में उनकी जगह पक्की करने की सोच रहे हैं.

 

Pathaan Sequel: पठान से ज्यादा चमक रहा जॉन का नाम, सीक्वल से पहले प्रोड्यूसर को करना होगा यह काम

John Abraham In Pathaan: पठान की सफलता पर भले ही शाहरुख खान के बारे में ज्यादा बातें हो रही हैं, मगर फिल्म देख कर निकलने वाले लोग जॉन अब्राहम से ज्यादा इंप्रेस दिख रहे हैं. फिल्म में जॉन ने जिम नाम के आतंकवादी का किरदार निभाया है और उनकी खलनायकी ने लोगों का मन जीता है. यही वजह है कि फिल्म में उनकी मौत दिखाए जाने के बावजूद निर्माता यशराज फिल्म्स उन्हें भविष्य में अपनी स्पाईवर्स फिल्मों का हिस्सा बनाए रखना चाहता है. पिछले दिनों शाहरुख खान और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने पठान के सीक्वल पर बात करते हुए कहा था कि निश्चित रूप से ऐसा कुछ हो सकता है.


लाइव टीवी

Trending news