जब Kangana Ranaut ने किया खुलासा, बॉलीवुड में एंट्री की बात सुनकर मां बोलीं थीं-कोई ब्लू फिल्म बना देगा, तुम्हें पता नहीं चलेगा
Advertisement

जब Kangana Ranaut ने किया खुलासा, बॉलीवुड में एंट्री की बात सुनकर मां बोलीं थीं-कोई ब्लू फिल्म बना देगा, तुम्हें पता नहीं चलेगा

Kangana Ranaut Facts: जब कंगना ने अपने पेरेंट्स से कहा कि वो बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई जाना चाहती हैं तो उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया गया. इसके बाद भी कंगना नहीं मानी और उन्होंने मुंबई आकर ही दम लिया. 

जब Kangana Ranaut ने किया खुलासा, बॉलीवुड में एंट्री की बात सुनकर मां बोलीं थीं-कोई ब्लू फिल्म बना देगा, तुम्हें पता नहीं चलेगा

Kangana Ranaut Birthday: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. कंगना उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के जगह बनाई है. कंगना के परिवार में दूर-दूर तक किसी का फिल्मों से वास्ता नहीं था और न ही उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें. कंगना के पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिए कंगना को शहर भी भेज दिया था लेकिन कंगना हॉस्टल में रहकर मॉडलिंग करने लगीं और उन्होंने परिवार में किसी को इस बारे में नहीं बताया. 

मां ने कह दी थी ऐसी बात

जब कंगना ने अपने पेरेंट्स से कहा कि वो बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई जाना चाहती हैं तो उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया गया. एक इंटरव्यू में कंगना ने खुद बताया था कि उनकी मां ने जब उनकी बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा की बात सुनी तो उन्होंने कंगना से कहा था-वहां कोई चुपके से तेरी ब्लू फिल्म बना लेगा, तुझे पता भी नहीं चलेगा. कंगना भांप गईं कि घरवाले नहीं मानने वाले इसलिए वह घर से भाग गईं और मुंबई आ गईं. कंगना के इस कदम से उनके पिता बेहद गुस्सा हुए. यहां तक कि उन्होंने कंगना से सालों तक बात नहीं की हालांकि अब कंगना और उनके घरवालों के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है. 

ऐसे मिला था पहला ऑफर

कंगना की कामयाबी से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. वैसे, कंगना के लिए मुंबई में आकर असली स्ट्रगल शुरू हुआ. यहां वह किसी को नहीं जानती थीं. उन्होंने कई ऑडिशन दिए, रिजेक्ट हुईं लेकिन हताश नहीं हुईं. काफी कोशिशों के बाद उन्हें फिल्म आई लव यू बॉस में रोल मिला लेकिन ये फिल्म कभी बन ही नहीं पायी. इसके बाद एक कॉफ़ी शॉप में अनुराग बसु (Anurag Basu) ने कंगना को देखा और उन्हें लगा कि वो एक फिल्म में उदास और नशे में चूर रहने वाली लड़की के रोल में फिट रहेंगी. अनुराग ने कंगना को महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) से मिलवाया लेकिन उन्हें लगा कि 17 साल की कंगना इस रोल को निभाने के लिए बेहद यंग हैं. आख़िरकार वो कंगना को फिल्म गैंगस्टर में कास्ट करने के लिए राजी हो गए और फिर शुरू हुई कंगना की बॉलीवुड जर्नी जो आज तक जारी है. 

Trending news