जब डिंपल के प्यार में पागल थे Sunny Deol, एक्ट्रेस की बेटियां बुलाने लगी थीं छोटे पापा!
topStories1hindi1622603

जब डिंपल के प्यार में पागल थे Sunny Deol, एक्ट्रेस की बेटियां बुलाने लगी थीं छोटे पापा!

Dimple Kapadia Sunny Deol Love Affair: सनी और डिंपल का रिश्ता शादी तक तो नहीं पहुंच सका क्योंकि न सनी अपनी पत्नी पूजा को तलाक दे सके और न ही डिंपल ने राजेश खन्ना से अपनी शादी तोड़ी.

जब डिंपल के प्यार में पागल थे Sunny Deol, एक्ट्रेस की बेटियां बुलाने लगी थीं छोटे पापा!

Dimple Kapadia Sunny Deol Love Story: बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां हैं जिनके किस्से काफी मशहूर हैं. इनमें से एक कहानी है सनी देओल Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन इनका रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा. बता दें कि दोनों की नजदीकियां फिल्म बेताब की शूटिंग के दौरान बढ़ने की बात सामने आई थी. इसके बाद दोनों ने 'मंजिल-मंजिल', 'आग का गोला', 'गुनाह', 'नरसिम्हा'जैसी फिल्मों में साथ काम किया और इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई. ये वो दौर था जब डिंपल शादी और मां बनने के बाद फिल्मों में कमबैक कर चुकी थीं.


लाइव टीवी

Trending news