Amitabh Bachchan: कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने अमिताभ को लगाया थप्पड़, बिग बी बोले- काफी अच्छा था
Advertisement
trendingNow11644562

Amitabh Bachchan: कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने अमिताभ को लगाया थप्पड़, बिग बी बोले- काफी अच्छा था

Amitabh Bachchan Film: अमिताभ बच्चन का कद हर लिहाज से इतना ऊंचा है कि कोई सोच भी नहीं सकता कि फिल्म के पर्दे पर भी उन्हें थप्पड़ लगाया जा सकता है. परंतु एक फिल्म में यह हुआ. फिल्म को थप्पड़ लगाने का काम किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने किया.

 

Amitabh Bachchan: कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने अमिताभ को लगाया थप्पड़, बिग बी बोले- काफी अच्छा था

Amitabh Bachchan Wahida Rahman: वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा के इतिहास की शानदार अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. उन्होंने दिलीप कुमार, देव आनंद, गुरु दत्त, राज कपूर, राजेंद्र कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन तक की पीढ़ी के साथ काम किया है. अमिताभ बच्चन उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताते हैं. वहीदा रहमान के साथ उन्होंने अदालत, त्रिशूल, रेशमा और शेरा, नमक हलाल और कुली जैसी फिल्मों में काम किया. परंतु पहली बार दोनों साथ नजर आए थे, 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में. फिल्म का निर्माण सुनील दत्त ने किया था. सुनील दत्त फिल्म के हीरो थे. रेशमा और शेरा में विनोद खन्ना, राखी, रंजीत, के.एन. सिंह और अमरीश पुरी जैसे नाम भी जुड़े थे.

बात हंसी-मजाक की
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैट पर ऐसी घटना हुई, जिसे याद करके आज वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन दोनों ही मुस्करा पड़ते हैं. फिल्म के एक दृश्य में, वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. वहीदा अमिताभ से काफी सीनियर थीं और उन दिनों अमिताभ नए-नए थे. अतः इस सीन की तैयारी के लिए वे आपस में सहज होने की तैयारी कर रहे थे. इसी तैयारी के दौरान वहीदा रहमान ने मजाक में अमिताभ बच्चन को चेतावनी दी थी कि वह उन्हें बहुत जोर से थप्पड़ मारेंगी, इसलिए उन्हें खुद को मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए. बात उस समय तो मजाक की तरह आई-गई हो गई.

और फिर जोर से...
जब कैमरा ऑन हुआ और वहीदा रहमान ने अपने किरदार की मांग के अनुसार अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारा. लेकिन जो बात एक्टिंग करते हुए हो जानी चाहिए थी, उसमें वहीदा ने बिल्कुल किरदार में उतरते हुए अमिताभ को कस कर लगा दिया. तुरंत ही उन्हें इस बात का एहसास भी हो गया कि उन्होंने इस नए एक्टर को बहुत जोर से थप्पड़ मार दिया है. जबकि वह इतनी जोर से नहीं मारना चाहती थी. मगर गलती से थप्पड़ जोर का चल चुका था. लेकिन अमिताभ शुरू से बेहद संजीदा और प्रोफेशनल एक्टर रहे हैं. उन्होंने इसे जरा भी पर्सनली नहीं लिया. उल्टे जब सीन हो गया और कैमरा ऑफ हुआ, तो अमिताभ ने इस सीनियर एक्ट्रेस के पास जाकर कहा, वहीदा जी, थप्पड़ा काफी अच्छा था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

 

 

Trending news